सोहा अली खान ने दिया बेटी को जन्म, पापा कुणाल ने कुछ यूं जाहिर की खुशी

उन्होंने लिखा, 'हम चांद पर हैं, क्योंकि हमारे घर एक खूबसूरत बेटी आई है, वो भी इस त्यौहार पर... आपके प्यार और अाशीर्वाद का शुक्रिया।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सोहा अली खान ने दिया बेटी को जन्म, पापा कुणाल ने कुछ यूं जाहिर की खुशी

सोहा अली खान और कुणाल खेमू (फाईल फोटो)

पटौदी खानदान में सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूर अली खान के बाद एक और नन्हा मेहमान आ गया है। शुक्रवार 29 सितंबर को सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया। बेटी के पिता बने कुणाल खेमू ने यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर सुबह सवा दस शेयर की।

Advertisment

उन्होंने लिखा, 'हम चांद पर हैं, क्योंकि हमारे घर एक खूबसूरत बेटी आई है, वो भी इस त्यौहार पर... आपके प्यार और अाशीर्वाद का शुक्रिया।'

पिछले साल 20 दिसंबर को करीना कपूर ने तैमूर अली खान को जन्म दिया था, जिसके बाद से ही तैमूर सुर्खियों का हिस्सा बनें हुए हैं। तैमूर जब चार महीने के थे, तो बॉलीवुड गलियारों में सोहा अली खान के प्रेगनेंट होने की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था।

खैर, कुछ समय बाद कुणाल ने मीडिया के सामने आकर खुद ही इसकी पुष्टि कर दी कि सोहा जल्द ही मां बनने वाली हैं।

और पढ़ें: अुर्जन कपूर ने ‘फेमिना वेडिंग टाइम्स’ के कवर पर हॉट डिजाइनर कोट में ढाया कहर

कुणाल ने हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'गोलमाल अगेन' शूटिंग के दौरान यह अॉफिशियल स्टेटमेंट दिया था, उन्होंने लिखा 'इस साल हमारा ज्वाॅइंट प्रोडक्शन आने वाला है। हमारा पहला बच्चा।'

लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी, 2015 को शादी की थी।

और पढ़ें: साइंस फिक्शन 'टर्मिनेटर 6' जुलाई 2019 में रिलीज होगी

पिछले काफी दिनों सोहा अली खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेगनेंसी की तस्वीरें शेयर करती रही हैं। कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से वह कट्टरपंथियों ने निशाने पर भी आ गईं।

Source : News Nation Bureau

Kunal Khemu Soha Ali Khan
      
Advertisment