विश्व योग दिवस से पहले बेटी को योग सिखा रहे हैं कुणाल खेमू, Video हुआ वायरल

स्टार किड्स के वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि आपको भी देखकर इन पर प्यार लुटाने का मन करेगा. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया (Inaya) का वायरल हो रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
innaya

इनाया( Photo Credit : फोटो- @sakpataudi Instagram)

लॉकडाउन के दिनों में बॉलीवुड सेलेब्स अपने परिवार और बच्चों के साथ खूब इंजॉय कर रहे हैं. वैसे तो सभी अपनी शूटिंग और बिजी शेड्यूल की वजह से परिवार के साथ कम समय बिता पाते हैं. सोशल मीडिया पर कभी तैमूर तो कभी इनाया खेमू की तस्वीरें या वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन स्टार किड्स के वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि आपको भी देखकर इन पर प्यार लुटाने का मन करेगा. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया (Inaya) का वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा को लिफ्ट में सेल्फी लेने की सता रही है याद, Photo शेयर कर कही ये बात

View this post on Instagram

Preparing for world yoga day 😂 P.s: both of us were having a bad hair day

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने अपनी बेटी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में कुणाल खेमू (Kunal Khemu) अपनी बेटी इनाया को योगा करना सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुणाल ने बताया कि हम वर्ल्ड योगा डे की तैयारी कर रहे हैं. कुणाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम वर्ल्ड योगा डे की तैयारी कर रहे हैं, और आज हम दोनों के बाल बिगड़े हुए हैं.' वीडियो में कुणाल अपनी प्यारी सी बेटी को पहले सही तरीके से पैर के ऊपर पैर करके बैठना सिखाते हैं. फिर हाथ जोड़कर लंबी सांस लेते हुए ऊं बोलना.

View this post on Instagram

Happy birthday 🎈@khemster2

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

वहीं इससे पहले इनाया ने अपने पापा को बड़े ही प्यारे अंदाज में उनके बर्थडे पर विश किया था. जिसका वीडियो सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ शेयर किया था. वीडियो में कुणाल-सोहा की बेटी इनाया पियानो बजाते हुए पापा के लिए बर्थडे सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं. बता दें कि 21 जून को हर साल वर्ल्ड योगा डे मनाया जाता है. कुछ साल पहले ही भारत सरकार की पहल पर यूएन ने वर्ल्ड योगा डे को मान्यता दी थी. बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में तो इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है.

Source : News Nation Bureau

Innaya
      
Advertisment