Photo: सोहा अली खान की बेटी इनाया ने पापा कुणाल के साथ जमकर खेली होली

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बेटी इनाया (Inaaya) की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
soha ali khan

इनाया खेमू( Photo Credit : फोटो- @khemster2 Instagarm)

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने मंगलवार को पूरे 12 साल बाद होली खेली है, और इसका पूरा श्रेय उनकी नन्ही बिटिया इनाया (Inaaya) को जाता है. कुणाल (Kunal Khemu) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'धन्यवाद बच्चों, रंग और आनंद को वापस लाने और एक बार फिर मुझे बचपन याद दिलाने के लिए. मैंने पिछले 12 साल से होली नहीं खेली और मैं समझता हूं कि मैं कभी नहीं खेलता, लेकिन इनाया के कारण मैं उसके दोस्तों के यहां होली पार्टी में गया और खूब आनंद उठाया.'

Advertisment

उन्होंने एक तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की, जिसमें उन्हें रंगों का एक प्लेट हाथ में लिए और उनकी बेटी को प्लेट से रंग उठाते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, Video में देखें कुंद्रा परिवार को एक साथ

कुणाल की पत्नी और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने भी इनाया के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. सोहा ने सभी को होली की बधाई देते हुए लिखा है, 'हैपी होली. यदि आप नहीं भूल सकते तो भी यह भूलने का समय है.'

यह भी पढ़ें: बिग बी नई विंटेज कार के साथ दिखे, दोस्त ने दिया अनमोल तोहफा

View this post on Instagram

Happy holi ! A time to forgive even if you can’t forget ... a time to spread happiness and love 💕 #happyholi @khemster2

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बेटी इनाया (Inaaya) की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया नौमी खेमू अपनी क्यूटनेस और मासूमियत के चलते सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी मशहूर हैं. बता दें कि अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'साहब, बीबी और गैंगस्टर 3' में नजर आई थीं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Kunal khemmuu Soha Ali Khan Inaaya kemmu Celebrity holi
      
Advertisment