मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा 'कुमकुम भाग्य': सुप्रिया

पहले प्रोमो पर एकता कपूर का वक्तव्य, उसके बाद शूटिंग के पहले दिन से लेकर अब तक इसके सह-कलाकारों के बीच बहुत ज्यादा सकारात्मकता और मजबूत बंधन रहा है और यह स्क्रीन पर झलकता है।'

पहले प्रोमो पर एकता कपूर का वक्तव्य, उसके बाद शूटिंग के पहले दिन से लेकर अब तक इसके सह-कलाकारों के बीच बहुत ज्यादा सकारात्मकता और मजबूत बंधन रहा है और यह स्क्रीन पर झलकता है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा 'कुमकुम भाग्य': सुप्रिया

सुप्रिया शुक्ला (फाइल फोटो)

अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला का कहना है कि शो 'कुमकुम भाग्य' उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है। सुप्रिया ने एक बयान में कहा, 'कुमकुम भाग्य मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है।

Advertisment

पहले प्रोमो पर एकता कपूर का वक्तव्य, उसके बाद शूटिंग के पहले दिन से लेकर अब तक इसके सह-कलाकारों के बीच बहुत ज्यादा सकारात्मकता और मजबूत बंधन रहा है और यह स्क्रीन पर झलकता है।'

वहीं, इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए कुंडली भाग्य के बारे में सुप्रिया ने कहा, 'यह एक नया शो है, लेकिन इसमें मेरे चरित्र का नाम सरला ही है। इसलिए यह समान भावनाओं की एक नई यात्रा है।'

और पढ़ें: Birthday special: 35 साल पहले हुआ था अमिताभ बच्चन का पुर्नजन्म

वह किस प्रकार की भूमिकाएं करना पसंद करती हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'मैं सभी प्रकार की भूमिकाओं का आनंद लेती हूं, जिनके साथ मैं जुड़ पाती हूं। मैंने नकारात्मक, हास्य और भावनात्मक भूमिकाएं भी की हैं। वह सभी मुझे पसंद हैं।'

और पढ़ें: #HappyBirthdayBigB: 'केबीसी' में होस्ट बनकर अमिताभ बच्चन टीवी पर बनें और स्टार्स के लिए मिसाल

Source : IANS

Kumkum Bhagya supriya
      
Advertisment