मौनी रॉय के बाद 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस की भी चमकी किस्मत, ऋतिक संग 'सुपर 30' में आएंगी नजर

अपने करियर में नई उड़न भरने जा रही मृणाल ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में नजर आएंगी। 'सुपर 30' ऋतिक रोशन की पहली बायोपिक होगी।

अपने करियर में नई उड़न भरने जा रही मृणाल ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में नजर आएंगी। 'सुपर 30' ऋतिक रोशन की पहली बायोपिक होगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मौनी रॉय के बाद 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस की भी चमकी किस्मत, ऋतिक संग 'सुपर 30' में आएंगी नजर

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (इंस्टाग्राम)

मौनी रॉय के बाद एक और टीवी जगत की एक्ट्रेस की किस्मत का सितारा चमका है छोटे पर्दे पर टीआरपी की रेस में सबसे टॉप सीरियल 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बॉलीवुड में पारी खेलने जा रही है

Advertisment

अपने करियर में नई उड़न भरने जा रही मृणाल ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में नजर आएंगी 'काबिल' की दमदार सफलता के बाद ऋतिक रोशन 'क्वीन' और 'शानदार' फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल की 'सुपर 30' में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए कई एक्ट्रेसेस ने ऑडिशन दिया था कई ऑडिशन को देखने के बाद मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को इस फ़िल्म के लिए साइन किया इस फिल्म में वह ऋतिक की पत्नी का रोल निभाते हुए नजर आएंगी

ऋतिक रोशन इस फिल्म पटना के रहने वाले गणित के प्रोफेसर आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे।

मृणाल वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'सुल्तान' में कास्ट कर लिया गया था लेकिन बाद में अचानक उनकी जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को कास्ट कर लिया गया था

और पढ़ें:  राजेश खन्ना की 75वीं बर्थ एनिवर्सिरी: 'काका' ने बदला था अपना नाम, जानें और भी रोचक बातें

फिल्म मुख्य तौर पर आनंद कुमार की बायोपिक है कि वह कैसे 'सुपर 30' के संस्थापक आईआईटी उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करते हैं।

यह अकादमिक कार्यक्रम पटना के बिहार में शुरू किया गया था। हर साल आनंद कुमार 30 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का चयन करता है और उन्हें संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करता है, जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के जगह प्राप्त करने का पहला स्टेप है।

'सुपर 30' ऋतिक  रोशन की पहली बायोपिक होगी।

बता दें कि मृणाल एक शैम्पू एड में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी

और पढ़ें: वहीदा रहमान का सवाल, स्कूल फॉर्म में रिलीजन क्यों पूछा जाता है?

और पढ़ें: कन्नड़ के मशहूर लेखक और कवि कुवेंपू की जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल

Source : News Nation Bureau

Kumkum Bhagya Mrunal Thakur Super 30 Hrithik Roshan
Advertisment