महानायक अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन की कविता इस्तेमाल करने पर कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा। आप नेता और कवि विश्वास ने उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता 'नीड़ का निर्माण' गाने को यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया था। अमिताभ बच्चन ट्वीट कर लिखा 'यह कॉपीराइट का उल्लंघन है। हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा।'
अमिताभ की टीम ने पूछा कि इस कविता को गाकर कुमार विश्वास ने कितने पैसे कमाए हैं, उसकी जानकारी दें।
इस बात का जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'सभी कवियों से मुझे सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं। साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, प्रणाम।'
कुमार विश्वास ने 8 जुलाई को बिना इजाज़त के अपनी आवाज़ में हरिवंश राय बच्चन की कविता का वीडियो साझा किया।
विश्वास 'तपर्ण' नाम से यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करते रहते है। 8 जुलाई को विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी आवाज में गाई गई हरिवंश राय बच्चन की कविता का वीडियो शेयर किया था।