कुमार सानू की बेटी शैनन ला रहीं नया लव सॉन्ग 'आई डू'

लोकप्रिय गायक कुमार सानू (Kumar Sanu) की बेटी शैनन ने अपने नए गीत 'आई डू' का टाइटल जारी किया है, जिसका वर्णन उन्होंने 'बिटरस्वीट लव सॉन्ग' के रूप में किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Shannon

कुमार सानू की बेटी शैनन का नया गाना मचा रहा है धूम.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

लोकप्रिय गायक कुमार सानू (Kumar Sanu) की बेटी शैनन ने अपने नए गीत 'आई डू' का टाइटल जारी किया है, जिसका वर्णन उन्होंने 'बिटरस्वीट लव सॉन्ग' के रूप में किया है. शैनन ने बताया कि 'आई डू' के पीछे का अर्थ यह है कि आप एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद उनके प्रति अपनी भावनाओं (Emotions) को कैसे महसूस करते हैं, कैसे सभी जगह और चीजें आपको उनकी याद दिलाती हैं और आप कबूल कर रहे हैं कि आप उन्हें अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल सकती हैं, क्योंकि आप उन्हें प्यार करते हैं. हालांकि आप उनके नए रिश्ते के बीच नहीं आना चाहते हैं, इसलिए आप उन्हें नए जीवन में खुश रहने की कामना करते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कोरोना का जलवा, एक से बढ़कर एक आ रहे नए गाने

बीते दिनों रिलीज किया था टीजर
बीते दिन उन्होंने गाने का टीजर जारी करते ही लोगों के दिलों में हलचल मचा दी थी. वहीं रात ठीक 12 बजे उन्होंने यह गाना रिलीज किया. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस संगीत को शैनन, मक्का, लुइस ने लिखा है, और इस संगीत का निर्माण इन्फिनिटी द्वारा किया गया है जिन्होंने लुडाक्रिस और मैरी जे ब्लिज जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. शैनन भारत के मशहूर कलाकार, सोनू निगम, शान, हिमेश रेशमिया के साथ काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान के लिए इस एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट, शेयर की ये तस्वीर

इंस्टाग्राम पर मिल रहे रिएक्शन
गाना सुनने में जितना रिलेक्सिंग है इसके वीडियो को देखकर भी लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. गाने के पहले सीन में शैनन एक फूलों के झूले पर बैठी नजर आ रही हैं. इसके बाद उनका डांस भी सामने आता है. इस गाने को देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाकई शैनन अपने पिता के नक्शेकदम पर ही हैं. इस गाने को शैनन के ने अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है. गाने का प्रमोशन उन्होंने 'बिटरस्वीट लव सॉन्ग' के रूप में किया है.

HIGHLIGHTS

  • शैनन ने अपने नए गीत 'आई डू' का टाइटल जारी किया है.
  • इसका वर्णन उन्होंने 'बिटरस्वीट लव सॉन्ग' के रूप में किया है.
  • शैनन सोनू निगम, शान, हिमेश रेशमिया के साथ काम कर चुकी हैं.
Instagram kumar sanu I Do Shannon song
      
Advertisment