Birthday Special: इस फिल्म से चमका था कुमार शानू की किस्मत का सितारा, आप भी सुनें उनके बेहतरीन गानें

स्टेज शो से करियर की शुरुआत कर सफलता का मुकाम हासिल करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार शानू 20 अक्टूबर को 61वां जन्मदिन मना रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Birthday Special: इस फिल्म से चमका था कुमार शानू की किस्मत का सितारा, आप भी सुनें उनके बेहतरीन गानें

कुमार शानू( Photo Credit : File Photo)

स्टेज शो से करियर की शुरुआत कर सफलता का मुकाम हासिल करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार शानू (Kumar Sanu) 20 अक्टूबर को 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह बचपन से ही सिंगर ही बनना चाहते थे। घरवालों ने भी संगीत के प्रति उनका रुझान देख उन्हें तबला और गायन सीखने की अनुमति दे दी।

Advertisment

कुमार शानू ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। कोलकाता में ही उन्हें कई प्रोग्राम्स में गाने का मौका मिला। इसके बाद वह अपना सपना पूरा करने के लिए सपनों की नगरी यानि मुंबई आ गए।

मुंबई में उनकी मुलाकात गजल गायक और संगीतकार जगजीत सिंह से हुई। खबरों की मानें तो उनकी सिफारिश पर ही कुमार शानू को 'आंधियां' फिल्म में गाने का मौका मिला। हालांकि, यहां उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।

साल 1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' फिल्म से कुमार शानू की किस्मत चमकी। इस फिल्म में गाएं उनके गानें सुपरहिट रहे और उन्हें पहचान भी दिलाई।

कुमार शानू ने अपनी आवाज से श्रोताओं का दिल जीत लिया। वह आमिर खान, शाहरुख खान जैसे तमाम बड़े सितारों की आवाज बन गए थे।

Source : News Nation Bureau

kumar sanu
      
Advertisment