बच्ची गोद लेने की बात के खुलासे से डरे हुए थे कुमार सानू

कुमार सानू ने कहा कि वह कभी भी इस बात का खुलासा नहीं करना चाहता था क्योंकि मुझे डर लगता था कि पता नहीं समाज क्या सोचेगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बच्ची गोद लेने की बात के खुलासे से डरे हुए थे कुमार सानू

कुमार सानू और उनकी बेटी शेनन

गायक कुमार सानू का कहना है कि वे कभी इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते थे कि उन्होंने 2001 में एक बच्ची को गोद लिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गायिका बेटी शेनन, जो अब किशोरी है, पर गर्व है। एक बयान के अनुसार, कुमार सानू ने टीवी शो 'दिल है हिंदुस्तानी 2' में शैनन को गोद लेने की बात पर चर्चा की।

Advertisment

कुमार सानू ने कहा, 'मैं कभी इस बात का खुलासा नहीं करना चाहता था क्योंकि मुझे डर लगता था कि पता नहीं समाज क्या सोचेगा। मुझे नहीं पता था कि लोग कैसी प्रतिक्रिया करेंगे। लेकिन अब जब इसका खुलासा हो गया है, मुझे शेनन पर गर्व है। फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरी वास्तविक बेटी है या नहीं। मुझे उस पर गर्व है। आज मुझे हॉलीवुड में कई लोग उसी की वजह से जानते हैं।'

शेनन ने शो पर अपने पिता को एक वीडियो भी समर्पित किया।

शेनन ने जस्टिम बीवर के सहयोगी जेसन 'पू बी' बॉयड द्वारा लिखे और बनाए गए पॉप गीत 'अ लॉन्ग टाइम' से पदार्पण किया था।

इसे भी पढ़ें: कैंसर का इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे का ये लुक कर देगा आपको दंग

Source : IANS

kumar sanu daughter kumar sanu adopted daughter kumar sanu
      
Advertisment