केआरके के साथ अमिताभ बच्चन
अपने विवादित बयानों के लिए फेमस एक्टर कमाल आर खान एक फिर चर्चा में हैं। इस बार केआरके ने अमिताभ बच्चन के भेजे गए पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिस पर बिग बी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।
केआरके ने जिस पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया है, उसे बिग बी ने 31 जनवरी को शेयर किया था।
केआरके ने बिग बी की आने वाली फिल्म 'सरकार-3' के लिए प्रीडिक्शन की थी, जिसके जवाब में अमिताभ केआरके का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर आने वाली फिल्मों की प्रीडिक्शन करने वाले बैरोमीटर बन गए हैं। उम्मीद जताई की 'सरकार-3' के लिए की गई प्रीडिक्शन सही साबित हो।
और पढ़ें: नायडू ने कहा, तमिलनाडु में चल रहे घमासान से बीजेपी ने किया किनारा, कहा राज्यपाल करेंगे फ़ैसला
This is what I have earned in my life by own talent. And this is the proof that Me Me Me KRK is the Brand today. pic.twitter.com/MPumf5fiQq
— KRK (@kamaalrkhan) February 7, 2017
केआरके ने अमिताभ के मैसेज का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि अमिताभ उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी पर यकीन करते हैं।
ये भी पढ़ें: सेट पर लगी आग, कुशाल टंडन, जेनिफर विंगेट के साथ झुलसी ये अभिनेत्री
@kamaalrkhan this is was my response when KRK saw trailer of Sarkar 3, liked it and predicted it to be a HIT !! lets hope so !!??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2017
Source : News Nation Bureau