पीएम मोदी ने भारत के स्पेस प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम अपनी सफलताओं को दुनिया संग बांट रहे'
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतने वाला आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने समस्याओं का हल
स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक
Train Cancel: रेलवे ने सावन से पहले कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेेनें, अयोध्या जाने वाली ट्रेन भी रद्द
शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट
पीवी सिंधु: जिनका मैच देखने के लिए पूरा देश ठहर गया था
Metro In Dino: कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक, 'मेट्रो इन दिनों' की स्क्रीनिंग पर लगा सेलेब्स का तांता
देवशयनी एकादशी: विष्णु जी करेंगे विश्राम, शिव संभालेंगे सृष्टि का कार्यभार!
Burqa BAN: सिर्फ कजाकिस्तान ही नहीं इन मुस्लिम देशों में बैन है बुर्का, पढ़ें पूरी लिस्ट

केआरके ने लीक किया बिग बी का मैसेज, अमिताभ को आखिकार देनी पड़ी सफाई

केआरके ने जिस पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया है, उसे बिग बी ने 31 जनवरी को शेयर किया था।

केआरके ने जिस पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया है, उसे बिग बी ने 31 जनवरी को शेयर किया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
केआरके ने लीक किया बिग बी का मैसेज, अमिताभ को आखिकार देनी पड़ी सफाई

केआरके के साथ अमिताभ बच्चन

अपने विवादित बयानों के लिए फेमस एक्टर कमाल आर खान एक फिर चर्चा में हैं। इस बार केआरके ने अमिताभ बच्चन के भेजे गए पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिस पर बिग बी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

Advertisment

केआरके ने जिस पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया है, उसे बिग बी ने 31 जनवरी को शेयर किया था।

केआरके ने बिग बी की आने वाली फिल्म 'सरकार-3' के लिए प्रीडिक्शन की थी, जिसके जवाब में अमिताभ केआरके ​का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर आने वाली फिल्मों की प्रीडिक्शन करने वाले बैरोमीटर बन गए हैं। उम्मीद जताई की 'सरकार-3' के लिए की गई प्रीडिक्शन सही साबित हो।

और पढ़ें: नायडू ने कहा, तमिलनाडु में चल रहे घमासान से बीजेपी ने किया किनारा, कहा राज्यपाल करेंगे फ़ैसला

केआरके ने अमिताभ के मैसेज का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि अमिताभ उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी पर यकीन करते हैं।

ये भी पढ़ें: सेट पर लगी आग, कुशाल टंडन, जेनिफर विंगेट के साथ झुलसी ये अभिनेत्री

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan KRK
      
Advertisment