केआरके ने लीक किया बिग बी का मैसेज, अमिताभ को आखिकार देनी पड़ी सफाई

केआरके ने जिस पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया है, उसे बिग बी ने 31 जनवरी को शेयर किया था।

केआरके ने जिस पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया है, उसे बिग बी ने 31 जनवरी को शेयर किया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
केआरके ने लीक किया बिग बी का मैसेज, अमिताभ को आखिकार देनी पड़ी सफाई

केआरके के साथ अमिताभ बच्चन

अपने विवादित बयानों के लिए फेमस एक्टर कमाल आर खान एक फिर चर्चा में हैं। इस बार केआरके ने अमिताभ बच्चन के भेजे गए पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिस पर बिग बी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

Advertisment

केआरके ने जिस पसर्नल मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया है, उसे बिग बी ने 31 जनवरी को शेयर किया था।

केआरके ने बिग बी की आने वाली फिल्म 'सरकार-3' के लिए प्रीडिक्शन की थी, जिसके जवाब में अमिताभ केआरके ​का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर आने वाली फिल्मों की प्रीडिक्शन करने वाले बैरोमीटर बन गए हैं। उम्मीद जताई की 'सरकार-3' के लिए की गई प्रीडिक्शन सही साबित हो।

और पढ़ें: नायडू ने कहा, तमिलनाडु में चल रहे घमासान से बीजेपी ने किया किनारा, कहा राज्यपाल करेंगे फ़ैसला

केआरके ने अमिताभ के मैसेज का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि अमिताभ उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी पर यकीन करते हैं।

ये भी पढ़ें: सेट पर लगी आग, कुशाल टंडन, जेनिफर विंगेट के साथ झुलसी ये अभिनेत्री

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan KRK
Advertisment