बॉलीवुड के इस खान ने 'Brahmastra' को कहा वाहियात, ट्रेलर देख आया रिएक्शन

केआरके (KRK) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अभी ट्रेलर देखा और मैं क्या कह सकता हूं, हे भगवान! ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर क्या टॉप क्लास वाहियात है.'

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bramastra

बॉलीवुड के इस खान ने 'Brahmastra' को कहा वाहियात( Photo Credit : फोटो- @ayan_mukerji Instagram)

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का धमाकेदार ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज रिलीज हो ही गया. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर की तारीफ भी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर फनी मीम भी बन रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर पर अब एक्टर कमाल आर खान (KRK) का रिएक्शन आया है. केआके ने 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के ट्रेलर को बेकार बताते हुए इसकी बुराई की है. यहां तक की केआरके ने इसके ट्रेलर को देखकर ये तक कह दिया की फिल्म एलियंस के लिए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 42 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं Prabhas!

केआरके (KRK) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अभी ट्रेलर देखा और मैं क्या कह सकता हूं, हे भगवान! ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर क्या टॉप क्लास वाहियात है. रणबीर कपूर के पास ब्रह्मास्त्र है और विलेन मौनी रॉय इसे पाना चाहती है. आग रणबीर कपूर को नहीं जलाती है. आलिया शैतान की तरह दिखती है, जो रणबीर से प्यार करती है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं बचा सकता.'

केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं करण जौहर और अयान मुखर्जी की बात से सहमत हूं कि #Brahmastra फिल्म पृथ्वी पर रहने वाले इंसानों के लिए नहीं है. ये मार्स और जूपिटर में रहने वाले एलियंस के लिए है.' बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय मुख्य किरदारों में नजर आएंगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर को पहले अपनी शक्तियों का अहसास नहीं होता है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि रणबीर को आग जला नहीं पाती है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

KRK KRK Reaction film brahmastra trailer
      
Advertisment