/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/15/bramastra-81.jpg)
बॉलीवुड के इस खान ने 'Brahmastra' को कहा वाहियात( Photo Credit : फोटो- @ayan_mukerji Instagram)
बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का धमाकेदार ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज रिलीज हो ही गया. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर की तारीफ भी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर फनी मीम भी बन रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर पर अब एक्टर कमाल आर खान (KRK) का रिएक्शन आया है. केआके ने 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के ट्रेलर को बेकार बताते हुए इसकी बुराई की है. यहां तक की केआरके ने इसके ट्रेलर को देखकर ये तक कह दिया की फिल्म एलियंस के लिए हैं.
यह भी पढ़ें: 42 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं Prabhas!
I do agree with @karanjohar and #AyanMukerji that film #Brahmastra is not for humans on the earth. It is for the aliens of Mars and Jupiter.🙏🏼😁🤪😂
— KRK (@kamaalrkhan) June 15, 2022
केआरके (KRK) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अभी ट्रेलर देखा और मैं क्या कह सकता हूं, हे भगवान! ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर क्या टॉप क्लास वाहियात है. रणबीर कपूर के पास ब्रह्मास्त्र है और विलेन मौनी रॉय इसे पाना चाहती है. आग रणबीर कपूर को नहीं जलाती है. आलिया शैतान की तरह दिखती है, जो रणबीर से प्यार करती है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं बचा सकता.'
Till date, I have never written 6 page script to review any film. But I have written 6page script to review #BrahmastraTrailer! I’m sorry to say that my review of 3minutes trailer can’t be less than 15minutes, when film has been completed in 9 years with the budget of ₹650Cr!
— KRK (@kamaalrkhan) June 15, 2022
केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं करण जौहर और अयान मुखर्जी की बात से सहमत हूं कि #Brahmastra फिल्म पृथ्वी पर रहने वाले इंसानों के लिए नहीं है. ये मार्स और जूपिटर में रहने वाले एलियंस के लिए है.' बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय मुख्य किरदारों में नजर आएंगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर को पहले अपनी शक्तियों का अहसास नहीं होता है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि रणबीर को आग जला नहीं पाती है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.