/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/kritika-malik-baby-stopped-moving-97.jpg)
Kritika Malik during pregnancy( Photo Credit : File photo)
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में रोजाना ड्रामा और कंटेस्टेंट के बीच दिल को छू लेने वाली बातचीत देखने को मिल रही है. हाल ही में कृतिका मलिक ने अपनी प्रेग्नेंसी की जटिलताओं के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे जब वह प्रेग्नेंट थी, तब उनके पति अरमान मलिक घर के काम के साथ-साथ अपनी दोनों पत्नियों की देखभाल भी करते थे. यह शो अपने इमोशन और खुलासों के मिश्रण से दर्शकों को बांधे रखता है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 रोजाना ड्रामा, बदसूरत लड़ाई और कंटेस्टेंट की जिंदगी से दिलचस्प खुलासे के साथ फैंस का मनोरंजन कर रहा है.
कृतिका मलिक ने प्रेग्नेंसी के दौरान आई समस्याओं के बारे में बात की
पिछले एक हफ्ते में शो से तीन लोग एलिमिनेट हो चुके हैं. शो से नीरज गोयत, पायल मलिक और पोलोमी दास एलिमिनेट हो चुके हैं. शो अपने प्रीमियर से ही चर्चा में है, वहीं अरमान मलिक, पायल और कृतिका की पति-पत्नी की तिकड़ी अपनी एंट्री के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है. पायल पहले ही शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं, जबकि कृतिका और अरमान फिलहाल बीबी ओटीटी 3 घर के अंदर हैं, और लगातार गेम खेल रहे हैं. शो के हालिया एपिसोड में कृतिका मलिक ने अपनी प्रेग्नेंसी और उससे जुड़ी परेशानियों पर चर्चा करती दिखीं.
अरमान मलिक ने दोनों पत्नियों का प्रेग्नेंसी में रखा खास ख्याल
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का घर आज दिल को छू लेने वाली बातचीत और खुलासों से भरा हुआ है. कृतिका के साथ मुनीषा खटवानी के टैरो रीडिंग सेशन के बाद, लवकेश और विशाल पांडे भी उनके साथ शामिल होते हैं. वे घर के कामों पर चर्चा करते हैं और बातचीत के दौरान, कृतिका बताती हैं कि कैसे उनके पति अरमान मलिक ने उनकी और पायल की प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी देखभाल की. कृतिका बताती हैं, "मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान, अरमान नहाने के बाद बाथरूम के फर्श को पोंछते थे ताकि हमें चोट न लगे.
जब कृतिका मलिक के गर्भ में बच्चे ने हलचल बंद कर दी
आगे उन्होंने ने कहा कि पायल और मैं दोनों एक ही समय में दर्द से गुज़रते थे और अरमान हमारे साथ होता था. मेरा बच्चा हमेशा रात में लात मारता था. मुझे याद है एक बार जब बच्चा रात में लात नहीं मारता था. मैं करवटें बदलती रही, अपनी मां को बुलाया और उन्होंने मुझे मिठाई खाने का सुझाव दिया, लेकिन यह कारगर नहीं हुआ. मैं उस समय बहुत तनाव में थी. शुक्र है कि कुछ नहीं हुआ." बता दें कि अरमान मलिक एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जिनकी शादी पायल और कृतिका दोनों से हुई है. उनके चार बच्चे हैं. चिरायु, तुबा, अयान और जैद.
Source : News Nation Bureau