एक्ट्रेस कृतिका चौधरी का मुंबई में शव मिलने से सनसनी, कंगना रनौत के साथ कर चुकी हैं स्क्रीन शेयर

कृतिका चौधरी की उनके कमरे से संदिग्ध अवस्था में लाश मिलना अभी तक पुलिस के सामने पहेली बनी हुई है कि आखिर कृतिका की मौत कैसे हुई?

कृतिका चौधरी की उनके कमरे से संदिग्ध अवस्था में लाश मिलना अभी तक पुलिस के सामने पहेली बनी हुई है कि आखिर कृतिका की मौत कैसे हुई?

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
एक्ट्रेस कृतिका चौधरी का मुंबई में शव मिलने से सनसनी, कंगना रनौत के साथ कर चुकी हैं स्क्रीन शेयर

कृतिका चौधरी (फाईल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ फिल्म 'रज्जो' में स्क्रीन शेयर करने वाली अदाकारा कृतिका चौधरी का मुंबई के अंधेरी स्थित एक फ्लैट से संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया।

Advertisment

इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही अभिनेत्री कृतिका की लाश उनके ही कमरे में मिलने से इलाके में सन्नाटा पसर गया। मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के भैरवनाथ सोसाइटी के पांचवी मंजिल के कमरा नंबर 503 से बदबू आ रही थी।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उसने दरवाजा खोला तो बेडरूम में कृतिका की लाश बेड पर पड़ी थी। पुलिस को अभिनेत्री के माथे से चोट के निशान भी मिले हैं।

और पढें: OMG रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' हुई लीक!

कृतिका चौधरी की उनके कमरे से संदिग्ध अवस्था में लाश मिलना अभी तक पुलिस के सामने पहेली बनी हुई है कि आखिर कृतिका की मौत कैसे हुई? कृतिका ने आत्महत्या की या फिर उसकी ह्त्या की गई है? पुलिस इन सवालों के जवाब जानने के लिए जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बता दें कृतिका फिल्म 'मुंबई कैन डांस साला' के अलावा एकता कपूर के बालाजी के बैनर तले एक सीरियल में भी काम कर चुकी है।

और पढें:तेलुगू कवि, लेखक, गीतकार और अवॉर्ड के बादशाह सी. नारायण रेड्डी ने पत्नी के नाम से की अवॉर्ड की शुरुआत

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut kritika choudhary Ekta Kapoor
Advertisment