Advertisment

Kriti Sanon Siddhivinayak: फिल्म रिलीज से पहले सिद्धिविनायक दर्शन करने पहुंची कृति सेनन, पीले सूट में ढाया कहर

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: इस फिल्म में कृति सेनन पहली बार रोबो का किरदार निभाने जा रही हैं. उनकी जोड़ी हैंडसम हंक एक्टर शाहिद कपूर के साथ बनी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kriti Sanon Siddhivinayak

Kriti Sanon Siddhivinayak( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kriti Sanon At Siddhivinayak: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर चर्चा में हैं. रोमांटिक ड्रामा कल 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. दर्शकों को वैलेंटाइन वीक (Valentine'd Day 2024) में ये फिल्म काफी इंतजार है.फिल्म रिलीज होने से पहले कृति सेनन ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. मुंबई स्थित पैपराजी ने एक्ट्रेस को एथनिक लुक में स्पॉट किया. कृति सेनन पीले रंग का हैवी चिकनकारी सूट पहने नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें कृति फुल संस्कारी अवतार में मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं साथ ही उन्होंने फिल्म रिलीज से पहले गणेश भगवान का आशीर्वाद लिया. 

कृति सेनन एथनिक लुक में छा गईं

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कृति सेनन ने पीले रंग का हैवी एम्ब्रयडरी सूट पहना था. मंदिर विजिट के लिए उन्होंने स्पेशल एथनिक लुक कैरी किया. एक्ट्रेस ने इस लुक को मैचिंग पीले फुटवियर से कंप्लीट किया. साथ में उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था. खुले लंबे बाल कृति सेनन के इस एथनिक लुक को निखार रहे थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रोबोट के किरदार में दिखेंगी कृति सेनन

कृति सेनन अपनी फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया को लेकर खूब लाइम-लाइट बटोर रही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस की जोड़ी शाहिद कपूर के साथ बनी है. रिलीज से पहले शाहिद कपूर के साथ कृति ने जमकर प्रमोशन किया है. उनके बॉस लेडी लुक भी खूब वायरल हुए हैं. निर्माताओं ने फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर और तीन गाने, तुम से, लाल पीली अखियां, अखियां गुलाब रिलीज कर दिए हैं.  

कब रिलीज होगी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 

फिल्म में, शाहिद कपूर एक रोबोट वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कृति सेनन सिफरा नाम की रोबो के किरदार में हैं. ट्रेलर में दिखाया गया कि आखिरकार साइंटिस्ट को अपनी ही रोबोट से प्यार हो जाता है. दर्शकों को वैलेंटाइन वीक में ये फिल्म काफी इंतजार है. फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor एंटरटेनमेंट न्यूज़ Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें सिद्धिविनायक मंदिर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बॉलीवुड समाचार Kriti Sanon Siddhivinayak कृति सेनन Kriti Sanon शाहिद कपूर Bollywood News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment