/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/05/33-kriti.png)
हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति सेनन जल्द ही एक साथ दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी आने वाली दो फिल्मों 'बरेली की बर्फी' और 'राबता' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि दोनों फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।
कृति ने कलर्स खिड़कियां थियेटर फेस्टिवल में कहा, 'मुझे 'बरेली की बर्फी में काम करने में बेहद मजा आया। यह 'राबता' से बिल्कुल अलग है। मेरा किरदार बेहद मजेदार है। मैं इसमें उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की लड़की का किरदार निभा रही हूं।'
यह भी पढ़ें- ..तो क्या एमी जैक्सन हैं 'दबंग 3' में सलमान की नयी हिरोइन !
इस साल कृति की दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें से एक सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'राबता' है और दूसरी आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ 'बरेली की बर्फी' है। 'बरेली की बर्फी' के बारे में उन्होंने कहा, 'हमने फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है। केवल दो या तीन गाने ही बचे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी हैं। दोनों शानदार कलाकार हैं।'
'बरेली की बर्फी' जुलाई में और 'राबता' नौ जून को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें-सरोगेसी से करण जौहर दो जुड़वां बच्चों के पिता बने, कई बार लगा है 'गे' होने का आरोप
Source : IANS