/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/23/92-kriti.jpg)
अक्षय और कृति (फाइल फोटो)
अपनी पिछली फिल्म 'बरेली की बर्फी' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कृति सेनन अब फिल्म 'हाउसफुल-4' में नजर आएंगी।
कृति सेनन अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' के बाद एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म 'हाउसफुल-4' में काम करेंगी।
'हॉउसफुल-4' में कृति कॉमेडी करती नजर आएंगी। वह पहली बार हास्य भूमिका कर रही हैं।
This puts rumours to rest... Kriti Sanon reunites with mentor Sajid Nadiadwala... Joins #Housefull4 family. pic.twitter.com/PYoTFXNA1y
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2018
फिल्म के बारे में कृति ने कहा, 'हाउसफुल-4' के कलाकारों की टोली में शामिल होना घर वापस आने जैसा लग रहा है। मेरा फिल्मी सफर 'हीरोपंती' में साजिद सर के साथ शुरू हुआ था। तब से वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मेरा मार्गदर्शन करते आए हैं। उनके साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेसब्री से इंतेजार कर रही हूं और सफल 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं।'
साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी 'हाउसफुल-4' 2019 में दिवाली पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: बर्थडे: कंगना ने पहली फिल्म के लिए दिए थे 20 ऑडिशन, पढ़ें खास बातें
Source : IANS