कृति सैनन ने खुद को 'वर्क इन प्रोग्रेस' बताया

कृति ने इंस्टाग्राम पर कठिन योगा पोजिशन में एक तस्वीर पोस्ट की. वह ब्लू योगा पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा में चक्रासन करती नजर आईं.

कृति ने इंस्टाग्राम पर कठिन योगा पोजिशन में एक तस्वीर पोस्ट की. वह ब्लू योगा पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा में चक्रासन करती नजर आईं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kriti Sanon

कृति सेनन ने पोस्ट किया आकर्षक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अभिनेत्री कृति सैनन ने अपने नवीनतम सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को 'वर्क इन प्रोग्रेस' बताया है. कृति ने इंस्टाग्राम पर कठिन योगा पोजिशन में एक तस्वीर पोस्ट की. वह ब्लू योगा पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा में चक्रासन करती नजर आईं.

Advertisment

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैंने इसे करने का सोचा, लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह परफेक्ट नहीं है, लेकिन हर कुछ को क्यों परफेक्ट होना चाहिए? हैशटेग वर्कइनप्रोग्रेस. आप वास्तव में जी नहीं रहे होते हो. आप जिंदगी से गुजर रहे होते हो. प्रगति से खुश हूं.'

कृति अब से पहले ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में दिखीं थीं. वह अगली बार सरोगेसी आधारित फिल्म 'मिमि' में अभिनय करती नजर आएंगी.

Source : IANS/News Nation Bureau

सोशल मीडिया Kriti Sanon कृति सेनन Workout news from bollywood वर्कआउट
      
Advertisment