/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/kriti-52.jpg)
कृति सेनन (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में ऐसा फोटोशूट कराया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। उनका फोटोशूट न सिर्फ वायरल हो गया है, बल्कि उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल, कृति ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें जिराफ ऊपर की ओर लटका हुआ है। कृति उसके नीचे खड़े होकर फोटोज क्लिक करा रही हैं।
यह फोटोज सामने आते ही वायरल हो गईं। इन्हें देखने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं। यही नहीं, जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का गाना गाने पर आतिफ असलम को सोशल मीडिया पर मिले भद्दे कमेंट्स
A post shared by Cosmopolitan India (@cosmoindia) on Aug 8, 2018 at 4:48am PDT
हालांकि, लोगों की नाराजगी को देखते हुए कृति ने सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह एक नॉर्मल फोटोशूट था, जो लंदन में एक होटल में शूट किया गया था। इसी होटल के वाइल्डलाइफ जोन में डेकोरेशन किया गया था। फोटो में पीछे दिख रही चीजें नकली हैं। मैं खुद जानवरों से प्यार करती हूं।'
ये भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश वारियर ही नहीं काजोल से लेकर करीना तक ने मारी आंख, आपने देखा क्या?
फिल्मों की बात करें तो कृति जल्द ही साजिन खान की अगली मूवी 'हाउसफुल 4' में नजर आएंगी। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल लीड रोल में हैं।
Source : News Nation Bureau