/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/13/bachchan-40.jpg)
Akshay Kumar( Photo Credit : Twitter)
अक्षय कुमार का स्टारडम इन दिनों ऊचाईयों पर हैं. एक के बाद करके उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी उनकी फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है.
फरहाद समजी की डायरेक्शन में बनने वाली बच्चन पांडे की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी तो वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन नजर आएंगी. फिल्म अगले साल क्रिशमस के मौके पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: स्टारडम के नशे में जब जूही चावला ने किया था सलमान खान को नाराज
अभी कुछ वक्त पहले रिलीज हुए 'बच्चन पांडे' के पोस्टर में अक्षय काले रंग की लुंगी, गले में सोने की चेन, माथे पर विभूति लगाए मूंछों के साथ नजर आए. 'लक्ष्मी बॉम्ब' के फर्स्ट लुक में अक्षय अपनी आंखों में काजल लगाते नजर आ रहे हैं.
Akshay Kumar in and as #BachchanPandey... The newest collaboration of Akshay and producer Sajid Nadiadwala...Directed by Farhad Samji... #Christmas 2020 release... First look poster: pic.twitter.com/CvseO4bO3x
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2019
आने वाला साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रशंसकों के लिए काफी अच्छा बीतने वाला है क्योंकि साल 2020 में उनकी चार हाई-प्रोफाइल फिल्में आनी वाली हैं और हर प्रोजेक्ट में अक्षय एक भिन्न अवतार में नजर आएंगे. जहां 'लक्ष्मी बॉम्ब' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है तो वहीं 'पृथ्वीराज' दीवाली के मौके पर दर्शकों का दिल बहलाने आ रही है और इसके साथ ही 'बच्चन पांडे' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
यह भी पढे़ं: अक्षय कुमार ने दी अजय देवगन को तानाजी के लिए बधाई, कहा- तुम्हें मैंने मजबूती से आगे बढ़ते देखा
फिलहाल अक्षय कुमार इनदिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की शूटिंग में बिजी हैं. अगर सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के बारे में बात करें तो फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं तो वहीं गेस्ट रोल में रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी दिखेंगे.
#BreakingNews - A fallout which might just make your day 🙃 pic.twitter.com/gH2jgTQqhT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2019
फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है. फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी हैं. यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कैटरीना ने 90s का सुपरहिट गाना टिप टिप बरसा पानी पर जबरदस्त डांस भी करती दिखेंगी.
Source : News Nation Bureau