logo-image

कृति सेनन ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग को लेकर किया खुलासा

कृति हाल ही में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ 'बरेली की बर्फी' में नजर आई थीं।

Updated on: 18 Sep 2017, 08:38 AM

मुंबई:

अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि उनका फिल्म जगत में कोई भी 'गॉडफादर' नहीं है। उन्होंने कभी भी 'कास्टिंग काउच' का सामना नहीं किया। कृति ने 'इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ' सम्मेलन के दौरान कास्टिंग काउच से लेकर 'बॉडी शेमिंग' तक के बारे में अपने विचार रखे।

कृति ने कहा, 'मैं इस पेशे में आने से पहले इंजीनियर थी। इंजीनियरिंग से एक्टिंग क्षेत्र में आना बहुत बड़ा बदलाव रहा। मुझे लगता था कि यह बहुत बड़ा सपना है। मुझे लगता है कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती, सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि कहीं भी।'

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा को PMO से मिला लेटर, पीएम मोदी को कहा 'धन्यवाद'

27 साल की कृति ने आगे कहा, 'सौभाग्य से मैंने कभी इसका सामना नहीं किया। मैं एक एजेंसी से जुड़ी और भगवान की कृपा से मेरे साथ इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ।'

कृति ने अभिनय से लेकर 'बॉडी शेमिग' तक के बारे में बात करते हुए कहा, 'असफलता से मत डरिए। असफलता आपको मजबूत बनाती है। किसी को यह कहने का मौका मत दीजिए कि आप नहीं कर सकते।

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'जब आप फिल्म की समीक्षाएं पढ़ते हैं, फिर चाहे उस फिल्म में किसी लड़की की छोटी भूमिका हो या बड़ी। लोग हीरो और विलेन के बारे में ही बात करते हैं। हीरोइन के बारे में ज्यादा नहीं लिखते। अब इस मानसिकता में बदलाव आ रहा है। लोग अब महिला प्रधान फिल्मों को पसंद कर रहे हैं।'

बता दें कि कृति हाल ही में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ 'बरेली की बर्फी' में नजर आई थीं। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।

ये भी पढ़ें: UN महासभा बैठक: न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज, आतंकवाद पर होगी बात