/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/30/uk-88.jpg)
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (फोटो: Twitter)
अपनी आगामी फिल्म 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) की रिलीज के लिए उत्साहित एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का कहना है कि उन्हें खुशी है कि दर्शक फिल्म के विषय से जुड़ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. खास बात यह है कि कार्तिक और कृति पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.
कृति ने कहा, 'जब भी मेरी फिल्म रिलीज होती है तो मैं नर्वस होती हूं. लेकिन इस बार मैं बहुत खुश और उत्साहित भी हूं, क्योंकि दर्शक फिल्म के विषय से जुड़ रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: पद्मश्री मिलने पर बोले मनोज वाजपेयी, अब तक के सफर का सम्मान, देखें Video
उन्होंने कहा, 'वे फिल्म के विषय को पसंद कर रहे हैं. इसलिए मैं देखना चाहती हूं कि वे फिल्म देखते समय कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. मुझे लगता है कि यह ऐसी फिल्म है जिसके लिए मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए सिनेमाहाल जाना चाहूंगी.'
'लुका छिपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जो 'लिव-इन' में रहने का निर्णय करता है और कैसे उनके परिवार उनकी योजना में शामिल हो जाते हैं.
कृति ने यहां सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लांच के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपने विचार साझा किए.
ये भी पढ़ें: 'कसौटी जिंदगी की 2': प्यार की सबसे बड़ी कसौटी से गुजरने वाले हैं अनुराग और प्रेरणा, शो का नया Promo उड़ा देगा होश
ट्रेलर को मिल रही दर्शकों की प्रतिक्रिया पर कृति ने कहा, 'ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. मैं इसको लेकर वास्तव में खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म की उतनी प्रशंसा करेंगे जितना प्रशंसा वे ट्रेलर की कर रहे हैं.'
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
इस फिल्म के साथ लक्ष्मण उतेकर निर्देशन में कदम रख रहे हैं. इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है. यह फिल्म एक मार्च को रिलीज होगी.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau