/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/09/mnhjm-68.jpg)
Adipurush( Photo Credit : social media)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तब से ये सुर्खियों में बनी हुई है. ट्रेलर में प्रभास और कृति सेनन (Prabhas and Kriti Sanon) की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है. ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च के वक्त फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली कृति सेनन भावुक हो गईं. उन्हें स्टेज पर को-स्टार प्रभास और सनी सिंह के साथ देखा जा सकता है. कृति फिल्म में जानकी का रोल प्ले कर रही हैं, जो हिंदी महाकाव्य रामायण से प्रेरित है.
एक्ट्रेस व्हाइट और गोल्डन साड़ी के पहनावे में रॉयल लग रही थीं. इस कार्यक्रम में बोलते हुए, कृति ने कहा, “मैं आज बहुत भावुक हूं, ट्रेलर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक है. इस फिल्म को बनाते समय हमने जो अनुभव किया वह खास था. मुझमें जानकी के किरदार के काबिल समझने के लिए मैं ओम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आपको मुझ पर विश्वास था कि मैं वो रोल निभा सकती हूं क्योंकि बहुत कम एक्टर ऐसे होते हैं जिन्हें अपने जीवनकाल में ऐसा रोल मिलता है. मैं बहुत, बहुत धन्य महसूस कर रही हूं.''
ये भी पढ़ें-Priyanka Chopra: इस ड्रेस और हाई हील्स की वजह से रेड कार्पेट पर गर गई थीं देसी गर्ल
पोस्टर में छिपा है दर्द
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा, ''मैंने जानकी में अपना दिल और आत्मा सब लगा दी है. मुझे अपने रोल पर पूरा भरोसा था लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने इस किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखना शुरू किया. वह बहुत पवित्र और एक दयालु आत्मा है, इसके साथ ही एक प्यारा दिल और मजबूत दिमाग वाली इंसान है. मेरे पोस्टर में भी आप देखेंगे, दर्द तो है, लेकिन डर नहीं है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा इमोशन था. कृति ने आगे कहा, हम तो इंसान ही हैं, गलती हुई हो तो हमें माफ कर देना.
Source : News Nation Bureau