logo-image

आदिपुरुष विवाद के बीच अब कृति सेनन की मां ने तोड़ी चुप्पी, शबरी के फल से की तुलना

आदिपुरुष (Adipurush) के निर्माताओं ने फिल्म के टिकट पर डिसकाउंट जारी किया है. गुरुवार और शुक्रवार को 150 रुपये की रियायती कीमत पर टिकट की पेशकश की गई

Updated on: 22 Jun 2023, 06:39 AM

नई दिल्ली:

'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म रिलीज के बाद से विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. निर्देशक ओम राउत (Director Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष, जो महाकाव्य रामायण पर आधारित है, को अपने खराब वीएफएक्स, डायलॉग्स और हिंदू देवताओं की गलत व्याख्या के लिए बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. फिल्म को लगातार दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब कृति सेनन (Kriti Sanon) की मां गीता सेनन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कृति की मां ने एक दोहा द्वारा समर्थित अपनी बात साझा की, 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.' इसके बाद उन्होंने इस दोहे का हिंदी में अर्थ समझाते हुए कहा, 'इसका मतलब है कि अगर आपकी मानसिकता और दृष्टि अच्छी है, तो दुनिया केवल सुंदर दिखेगी. राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के फलों में प्रेम ढूंढो और इस तथ्य पर ध्यान मत दो कि वे आधे खाये हुए थे. अपनी गलतियों को नजरअंदाज करना चाहिए और अपनी भावनाओं को समझना चाहिए. जय श्री राम.'

टिकट पर इस दिन मिलेगा डिस्काउंट

फिल्म की एक्ट्रेस कृति (Kriti Sanon) की अगर बात करें तो कृति अपने अल्मा मेटर दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम के छात्रों को आदिपुरुष दिखाने के लिए दिल्ली गई हैं. उन्होंने कथित तौर पर बुधवार को दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में 300 सीटों वाले ऑडिटोरियम का एक शो बुक किया था. दूसरी ओर, आदिपुरुष (Adipurush) के निर्माताओं ने फिल्म के टिकट पर डिसकाउंट जारी किया है. गुरुवार और शुक्रवार को 150 रुपये की रियायती कीमत पर टिकट की पेशकश की गई है. ऐसा तब हुआ जब रामायण का मजाक उड़ाने को लेकर देश भर में हंगामा मचने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की जबरदस्त गिरावट देखी गई.  इसके कलेक्शन में गिरावट और लोगों की भावनाओं को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स को रिवाइज किया है. वहीं फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने डायलॉग को लेकर पहले ये भी कहा था जब नानी और दादी कहानी सुनाती तो इस तरह के डायलॉग का इस्तेमाल करती थी.