/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/27/kriti5-47.jpg)
बॉलीवुड की 'बर्फी' एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं. 27 जुलाई 1990 नई दिल्ली में जन्मी कृति का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं हैं उनके पिता राहुल सैनन सी.ए हैं और मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविधालय में प्रोफसर हैं. अपने दमदार एक्टिंग के लिए फेमस कृति इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रह चुकी हैं. उन्होंने नोएडा के कॉलेज से बी.टेक किया है.
कृति ने अपने करियर की शुरूआत साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ की थी. उनकी पहली फिल्म तेलुगू साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'नेनोक्काडाइन' थी. फिल्मों में आने से पहले कृति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने कई विज्ञापन किए.
कृति ने टाइगर श्रॉफ के साथ साल 2014 में हिरोपंती से डेब्यू किया था. जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म को कई अवार्ड्स मिले. जिसके बाद कृति की झोली में कई बड़ी फिल्में आईं.
View this post on Instagram🌼🌼 #ArjunPatiala OOTD @anitadongre Styled by @sukritigrover Hmu @danielcbauer
A post shared by Kriti (@kritisanon) on
कम ही लोगों को मालूम है कि कृति एक कथक डांसर भी हैं इतना ही नहीं वह स्टेट लेवल की बॉक्सर भी रह चुकी हैं.और वह सलमान खान की जबरा फैन हैं. पिछले पांच सालों में वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
एक्टिंग की बात करें तो हाल ही में कृति की फिल्म 'लुका छुपी' फिल्म रिलीह हुई. इस फिल्म के अलावा हाल ही में उनकी फिल्म अर्जुन पाटियाला रिलीज हुई है. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे हाउसफुल 4 और पानीपत जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.