कृति सेनन-आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पहला पोस्टर जारी

कृति सेनन और आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पहला पोस्टर जारी किया। पोस्टर में कृति 'बरेली की बर्फी' नाम की एक किताब को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं।

कृति सेनन और आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पहला पोस्टर जारी किया। पोस्टर में कृति 'बरेली की बर्फी' नाम की एक किताब को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
कृति सेनन-आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पहला पोस्टर जारी

कृति सेनन-आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पोस्टर

कृति सेनन और आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पहला पोस्टर जारी किया। फिल्म के पोस्टर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी कुछ अलग और जानदार होगी।

Advertisment

फिल्म के जारी किए गए पहले पोस्टर में कृति 'बरेली की बर्फी' नाम की एक किताब को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं। रंगीन फूलों के बैकग्राउंड में वह इस किताब को अपने सिर पर रखे दिखाई दे रही हैं।

ट्विटर पर कृति ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकती कि अभी क्या पढ़ा। 'बरेली की बर्फी'..इसे आपके द्वारा पढ़े जाने का इंतजार है.. ये रही इसकी एक झलक।'

अभिनेता राजकुमार राव ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'इस किताब ने मेरी जिंदगी बदल दी। 'बरेली की बर्फी' की एक झलक देखिए।'

आयुष्मान ने लिखा, 'यह किताब कहां मिल गयी तुम्हे? तुमने कैसे इसे संभाला है कृति सेनन? यह किताब बहुत ही खास है। 'बरेली की बर्फी'।'

अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 'बरेली की बर्फी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म यूपी के शहर बरेली की स्थानीय संस्कृति पर आधारित है।फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है।

कृति सेनन पिछली बार सुशांत राजपूत के अपोजिट दिनेश विजन की राब्ता में नजर आयी थी।

B'daySpl: सुरों के सरताज सुखविंदर सिंह के जन्मदिन पर सुने ये 5 दमदार गाने

Source : IANS

Kriti Sanon bareilly ki barfi Ayushmann Khurrana
Advertisment