Do Patti( Photo Credit : Social Media)
Blue Butterfly Films First Movie: एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने एक्टिंग के साथ-साथ अब फिल्म-मेकिंग में भी कदम रख लिए हैं. बता दें कि, बीते दिन ही एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई (Blue Butterfly Films) फिल्म्स की घोषणा की थी. एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि जल्द ही वह एक प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. साथ ही अब, एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस के पहले प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया है.
आपको बता दें कि, आज कृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट की हुई तस्वीर में कृति के साथ काजोल और उनकी टीम की दो और महिलाओं को देखा जा सकता है. तस्वीर के साथ कैप्शन में कृति ने लिखा, “दो पत्ती की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं! तीन बेहद मजबूत इरादों वाली, प्रेरक और बेहद प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ! मोनिका, हमें इस कहानी को बताने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर मंच नहीं मिल सका! @netflix_in. सुपर डुपर 8 साल बाद काजोल मैम के साथ फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं! @काजोल. कनिका - मुझे आपका लेखन हमेशा पसंद आया है और मैं आपके साथ अपनी पहली फिल्म का को-मेकर बनकर बहुत खुश हूं! उफ्फ..यह तो खास है! @kanika.d @kathhapictures. यह भरपूर दिल से खेला जाने वाला एक रोमांचकारी खेल होगा! ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के लिए पहली बार @bluebutterflyfilmsofficial.”
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए एक बयान में कहा गया है कि फिल्म दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक सस्पेंस से भरी सवारी पर ले जाने के लिए तैयार है. यह फिल्म उत्तर भारत की पहाड़ियों पर आधारित होगी और इसे कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा जाएगा.
यह भी पढ़ें - Kushi: फिल्म कुशी के सेट से वायरल हुई तस्वीरें, इस अंदाज में दिखे सामंथा और विजय
कृति ने एक बयान में साझा किया, “दो पत्ती एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है क्योंकि यह मेरे प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के साथ एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है. मुझे फिल्म निर्माण का हर पहलू पसंद है और मैं हमेशा ऐसी कहानियों में ज्यादा क्रिएटिव तौर पर शामिल होना चाहती हूं जो मेरे दिल को छू जाएं. और मैंने अपने मन में महसूस किया कि मैं गियर बदलने और और अधिक करने के लिए तैयार हूं. मैं एक मेकर के रूप में बेहद टैलेंटेड कनिका ढिल्लन के साथ सहयोग करने के लिए एक्साइटेड हूं और हमें इस जादुई सफर के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर साथी की उम्मीद नहीं थी. अद्भुत काजोल मैम हमारी नारी शक्ति को और बढ़ा रही हैं, जिनके साथ मैं लगभग 8 वर्षों के बाद (दिलवाले के बाद) फिर से काम करने को लेकर रोमांचित हूं. मैं इस सवारी के शुरू होने का इंतज़ार नहीं कर सकता!”