/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/30/your-paragraph-text-2-63.jpg)
Shahid Kapoor and Kriti Sanon( Photo Credit : file photo)
शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर और कई गानों ने पहले ही फैंस के बीच प्रत्याशा बढ़ा दी है. दूसरी ओर, प्रमोशन में व्यस्त मेन कपल कई दिलचस्प खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में, दोनों से एक-दूसरे की फिल्मोग्राफी में से एक फिल्म का नाम बताने के लिए कहा गया था जो वे कर सकते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में, शाहिद कपूर और कृति सेनन से पूछा गया कि यदि उन्हें एक-दूसरे की फिल्मोग्राफी से एक फिल्म चुनने का मौका मिले, तो वे किसे चुनेंगे और क्यों?
शाहिद ने कृति की मिमी को चुना
इसके लिए शाहिद ने कृति की मिमी को चुना, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, जबकि अभिनेत्री ने जब वी मेट को अपनी पसंद बताया. कारण बताते हुए शाहिद ने कहा, मातृ प्रवृत्ति को चित्रित करने में मुझे अच्छा लगेगा, कि हर महिला व्यक्तिगत रूप से आएगी और मुझे लात मारेगी और कहेगी कि एक आदमी यह काम नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि यह कृति के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है. एक अभिनेत्री के रूप में ऐसा अवसर मिलना निश्चित रूप से कुछ ऐसा होगा जिसे मैं चुनूंगा.
कृति सेनन ने 'जब वी मेट' को पसंद किया
कृति सेनन ने जब वी मेट के लिए अपनी पसंद के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अभिनेता को पहले ही बता दिया था कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे उन्होंने थिएटर में तीन बार देखा है. हालांकि, शाहिद, यह मानते हुए कि अभिनेत्री फिल्म में गीत का किरदार निभाएगी, इंटरपट्ट करते हैं और उनसे अपने व्यक्तिगत प्रदर्शनों में से एक को चुनने के लिए कहते हैं. इसके जवाब में, एक्ट्रेस ने कमेंट करते हुए कहा कि फिर मैं कमीने करना पसंद करूंगी.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बारे में
शाहिद कपूर और कृति सेनन की अगली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी एक लंबे समय से प्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म अमित जोशी और आराधना साह के क्रिएटिव डायरेक्शन में बनी है जिसमें डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी इम्पॉटेंट रोल में हैं. कल ही मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया था. यह फिल्म इस वेलेंटाइन वीक में 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau