Kriti Sanon and Prabhas (Photo Credit: Social Media)
New Delhi:
बॉलीवुड की डीवा कृति सेनन और बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के बीच रिश्ता होने की काफी समय से लोग अटकले लगा रहे हैं. दोनों की साथ में एक फिल्म भी आने वाली है, जिसका नाम है 'आदिपुरुष'. फिल्म 'भेडिया' स्टार्स वरुण धवन और कृति सेनन को हाल ही में ही रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर स्पॉट किया गया था. जहां वरुण ने कृति की लव लाइफ के बारे में एक खुलासा किया है. दरअसल, वरुण ने शो के दौरान करण जौहर से बात करते हुए एक इशारा दिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि, कृति और प्रभास बी-टाउन के नए लव बर्ड्स हो सकते हैं.
आपको बता दें, कि, शो के एक प्रोमो वीडियो में, करण जौहर ने वरुण से एक लिस्ट में कृती का नाम ना होने के बारे में सवाल किया, जिस पर भेड़िया अभिनेता ने संकेत दिया कि वह पहले ही किसी का दिल जीत चुकी हैं. एक्टर ने कहा,' कृति का नाम सूची में नहीं है क्योंकि वह पहले ही किसी और का दिल जीत चुकी हैं'. इस बारे में आगे बात होने पर 'भेडिया' स्टार ने कहा कि "एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है, दीपिका के साथ."
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖...... Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon #Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💕Adipurush🏹 (@Kiran2Jai) November 27, 2022
वरुण की इन बातों ने सीधा प्रभास की और इशारा किया, क्योंकी, वह ही अभी प्रेजेंट में दीपिका पादुकोण के साथ 'प्रोजेक्ट के' के लिए फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की कृति और प्रभास की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है. कई लोगों का यह भी मानना है कि वरुण अपनी को-स्टार के साथ मजाक कर रहे थे. खैर, अब आखिर 'आदिपुरुष' के दोनों लीड स्टार्स के बीच चल क्या रहा है ये तो वो दोनों ही जानते हैं.
यह भा पढ़ें - Bhediya Box Office Collection Day 3: 'दृश्यम 2' को कड़ी टक्कर दे रही है 'भेडिया', वीकेंड पर की इतनी कमाई
फिल्म 'आदिपुरुष' के बारे में बात करें तो, प्रभास और कृती स्टारर यह फिल्म संस्कृत महाकाव्य रामायण के ऊपर आधारित है. साथ ही इसमें प्रभास भगवान राम तो कृती देवी सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.