/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/kriti5-23.jpg)
अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस अभिनेत्री कृति सेनन की जल्द ही दिनेश विजान की फिल्म मिमी में नजर आएंगी. फिल्म मिमी का आज पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसके डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर हैं. जिन्होंने लुका छिपी जैसी हिट फिल्म निर्देशन किया है. फिल्म ने 128 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.
मिमी में कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. रिलीज हुए Mimi के इस पोस्टर में दो हाथ दिखाए गए हैं. जिसमें से एक हाथ पर बच्चा लेता हुआ है और दूसरा हाथ उस बच्चे को लेने के लिए आगे बढ़ाया गया है.
#Announcement: Kriti Sanon and Pankaj Tripathi... First look poster of Dinesh Vijan's #Mimi... Directed by Laxman Utekar... Produced by Maddock Films and Jio Studios. pic.twitter.com/3WWNhlv11d
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा- जिंदगी एक जर्नी है जो अप्रत्याशित चमत्कारों से भरी हुई है. इस जर्नी के लिए तैयार हो जाइए #Mimi. यह बहुत स्पेशल होने वाली है.
यह भी पढ़ें: प्रभास की जबरा फैन हुईं एवलिन शर्मा, कहा- इस काम में प्रभास ने की मदद
खबरों की मानें तो मिमी की कहानी सरोगेसी पर बेस्ड है. जोकि मराठी फिल्म Mala Aai Vhhaychy से ली गई है. भारत में विदेशी लोगों के भारतीय महिलाओं को सेरोगेट्स की तरह इस्तेमाल करने की कहानी है. यह एक इमोशनल फिल्म है जिसमें एक भारतीय सेरोगेट मदर की कहानी दिखाई गई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो