Advertisment

Krishna Janmashtami 2023: यहां सुने राधा-कृष्ण के टॉप 3 बॉलीवुड सॉन्ग, दोगुना हो जाएगा जन्माष्टमी का जश्न

बॉलीवुड के वो 3 पॉपुलर गाने, जो आपके कृष्ण जन्मोत्सव का मजा दोगुना कर देंगे. और आखिरी वाला तो बहुत मजेदार है...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
krishnashtami-2023

krishnashtami-2023( Photo Credit : news nation)

Advertisment

बोलो राधे-राधे... आज पूरे देश में बस इसी नाम की गूंज है. आज हर कोई श्याम के रंग में रंगा हुआ है. दरअसल देश के कई हिस्सों में प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है. हर तरफ कन्हैया के भजन-कीर्तन पर भक्तजन मदमस्त झूम रहे हैं. वाकई में कृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हे बाल गोपाल के गीतों पर जमकर थिरके का अपना अलग मजा है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं बॉलीवुड के वो 3 पॉपुलर गाने, जिसे सुन कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का मजा दोगुना हो जाएगा... 

ये हैं वो 3 पॉपुलर गाने

1. राधा कैसे न जले

साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लगान' सबको याद है. इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के अलावा, ग्रेसी सिंह, दया शंकर पांडे, रघुवीर यादव जैसे बॉलीवुड के चर्चित चेहरे थे. इस फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. वहीं इस फिल्म के एक गाने को भी लोगों का खूब प्यार मिला. ये गाना था 'राधा कैसे न जले'. लता मंगेशकर और उदित नारायण की आवाज में गाया ये गाना जन्माष्टमी के पॉपुलर गानों की लिस्ट में शामिल है. 

2. वो किसना है

विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म किसना भी एक बेहतरीन मूवी मानी जाती है. इसमें विवेक ओबरॉय के साथ पड़े पर्दे पर ईशा शरवानी, अमरीश पुरी, ओम पुरी जैसे बड़े सितारे नजर आए थे. इसी फिल्म का एक गाना 'वो किसना है' भगवान श्री कृष्ण की छवि पर आधारित है. ये गाना भी कृष्ण जन्मोत्सव पर धूम मचाने के लिए बेहतरीन गानों में से एक है.

3. मैया यशोदा

सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल जैसे बड़े सितारों के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली फिल्म ‘हम साथ-साथ‘ के एक गाना कृष्ण जन्माष्टमी पर मोस्ट पॉपुलर सोंग्स में से एक है. ये गाना है ‘मैया यशोदा’ जिसे लोगों फिल्म के साथ-साथ खूब पसंद किया. इस गाने में करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्र और तबू बेहतरीन अभिनय करती नजर आ रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

janmashtami 2023 date in india krishna janmashtami kab hai Krishna Janmashtami krishna krishna jayanthi 2023 krishnashtami 2023 Krishna Janmashtami 2023 जन्माष्टमी कब है janmashtami 2023 krishna jayanthi krishna images janmashtami happy janm krishna photo
Advertisment
Advertisment
Advertisment