कोरियन डायरेक्टर किम सियोंग-हुन पर रजनीकांत की फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जी हां, किम को आज भी रजनीकांत की फिल्म 'मुत्थू' याद है।
ये भी पढ़ें: '2.0' के असली हीरो अक्षय कुमार हैं: रजनीकांत
दरअसल, किम सियोंग-हुन से एजेंसी ने पूछा कि उन्होंने कोई भारतीय फिल्म देखी है। इसके जवाब में किम ने कहा कि उन्हें रजनीकांत की 'मुत्थू' मूवी याद है। उन्होंने कहा, 'कोरियन फिल्मों को भारत में प्रमोट नहीं किया जाता है। यहां भी ज्यादा भारतीय फिल्में रिलीज़ नहीं होती हैं। हालांकि, मैंने 'मुत्थू' देखी है, जो मुझे बहुत पसंद आई।'
ये भी पढ़ें: बिन बुलाए '2.0' के फर्स्ट लुक लॉन्च प्रोग्राम में पहुंचे सलमान खान, रजनीकांत के लिए दिया ये बयान
गौरतलब है कि तमिल फिल्म 'मुत्थू' साल 1995 में रिलीज़ हुई थी। इस कॉमेडी-ड्रामा मूवी को केएस रविकुमार ने निर्देशित किया था। इसमें रजनीकांत ने मुख्य किरदार निभाया था।
Source : News Nation Bureau