Kolkata International Film Festival 2023: कोलकाता में 29वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज 5 दिसंबर को शुरू हो गया है. इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं. स्टार्स ने शो के उद्घाटन समारोह में चार चांद लगा दिए. हाल ही में, एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी स्टार्स के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं. खासतौर पर सलमान खान उन्हें मंच पर लेकर आते हैं और साथ में डांस करने की विनती करते हैं. फिर CM ममता दीदी सलमान खान के साथ हल्का-फुल्का डांस करती नजर आ रही हैं.
इवेंट में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई हैं. इसी समारोह का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डांस करती नजर आ रही हैं. वो अनिल कपूर, महेश भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ स्टेज पर थिरक रही हैं. सलमान खान मुस्कुराते हुए ममता दीदी को मंच पर ले जाते दिख रहे हैं.
इवेंट में क्रिकेटर सौरव गांगुली भी स्टेज पर मौजूद हैं. वहीं सलमान खान ब्लैक टक्सीडो सूट में जंच रहे हैं. कोलकाता फिल्म फेस्टिवल लंबे समय से आयोजित होता आ रहा है. शाहरुख खान भी इस इवेंट की शोभा बढ़ा चुके हैं.
अनिल कपूर को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अनिल ने एक्टर रणबीर कपूर के पिता का रोल प्ले किया है. वहीं एक्टर सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आए थे.
Source : News Nation Bureau