/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/kareenakapoor-14.jpg)
करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का कहना है कि वे प्रियंका चोपड़ा जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हैं. उन्होंने प्रियंका को दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक बताया. 'स्टार वर्ल्ड' के टॉक शो 'कॉफी विद करन 6' के फाइनल एपिसोड में करीना और प्रियंका चोपड़ा मेहमान थीं. यहां उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात की.
एक बयान के अनुसार, शो के होस्ट करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या वे प्रियंका की तरह हॉलीवुड में जाना चाहती हैं, तो उन्होंने इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को दिए जिंदगी के 50 साल, हिंदी सिनेमा की थीं 'फीमेल सुपरस्टार'
करीना ने कहा, 'मैं नहीं जा सकती, मैंने यह हमेशा कहा है. मैं कहीं ना कहीं अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ी हूं, मेरा परिवार, मेरा प्यार, सबकुछ तो यहां है और बेशक मेरा बेटा भी.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने (प्रियंका) शानदार काम किया है. यह प्रियंका का नया निडर संस्करण है, जिसे मैंने देखा है. मैं वास्तव में इसके लिए उन्हें श्रेय दूंगी, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जितनी महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी हूं.'
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की इन यादगार और अनदेखी तस्वीरों को देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
करीना और प्रियंका ने 'ऐतराज' फिल्म में साथ काम किया है. 'कॉफी विद करण 6' का अंतिम एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा.
Tomorrow is the #koffeewithkaran SEASON FINALE with PC and BEBO!! pic.twitter.com/pLSz9ibRCK
— Karan Johar (@karanjohar) February 23, 2019
Source : IANS