/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/16/kajol1-84.jpg)
करण जौहर के साथ काजोल और अजय (फोटो: ट्विटर)
बॉलीवुड के फेमस कपल काजोल और अजय देवगन फिल्म निर्माता करण जौहर के चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' में बातचीत के लिए शामिल होंगे। शो के चल रहे छठे सीजन के एक एपिसोड में दोनों एक साथ दिखाई देंगे।
करण ने कार्यक्रम के शूट की एक तस्वीर गुरुवार को इंस्टाग्राम पर भी साझा की।
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की एक और नई तस्वीर आई सामने, आपने देखी?
करण ने तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा, 'प्रतिभाशाली पति-पत्नी के साथ आज की कॉफी।'
Koffee times!!!! Coming soon!!!! @ajaydevgn@KajolAtUN#KoffeeWithKaran@StarWorldIndia@hotstartweetspic.twitter.com/ypqclK2gu3
— Karan Johar (@karanjohar) November 15, 2018
काजोल और करण के बीच कुछ वक्त पहले मतभेद हो गए थे, लेकिन उन्होंने उसे सुलझा लिया। काजोल ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए यह संदेश दिया।
शूट की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'ऑल इज वेल'।
Source : IANS