करन के शो में पहली बार एक साथ दिखेंगे मि. एंड मिसेज खिलाड़ी

करन जौहर के सीरीयल 'कॉफी विद करन' के शो में पहली बार में ​मि.एंड मिसेज खिलाड़ी दस्तक देने वाले हैं। जी हां, ये दोनों करन के बेहद करीबी माने जाते हैं।

करन जौहर के सीरीयल 'कॉफी विद करन' के शो में पहली बार में ​मि.एंड मिसेज खिलाड़ी दस्तक देने वाले हैं। जी हां, ये दोनों करन के बेहद करीबी माने जाते हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
करन के शो में पहली बार एक साथ दिखेंगे मि. एंड मिसेज खिलाड़ी

करन जौहर के सीरीयल 'कॉफी विद करन' के शो में पहली बार में ​मि.एंड मिसेज खिलाड़ी दस्तक देने वाले हैं। जी हां, ये दोनों करन के बेहद करीबी माने जाते हैं।आपको बता दें कि शाहरुख-आलिया संग 'कॉफी विद करन' सीजन 5 का पहला एपिसोड अब खत्म हो चुका है और अब दूसरे एपिसोड में इस शो में ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।

Advertisment

ट्विंकल इस शो में आपको खूब मस्ती करती हुई दिखेंगी। प्रोमो में ट्विंकल कहती नजर आ रही हैं, 'मैंने अक्षय को कह दिया था जब तक वो सेंसिबल मूवीज करना नहीं शुरू करते तब तक मैं दूसरा बच्चा पैदा नहीं करूंगी। इस पर अक्षय ने कहा, देखा मुझ पर क्या बीतती है।'

वहीं करन ने उनसे पूछा कि तीनों खानों के पास ऐसा क्या नहीं है जो अक्षय के पास है। इस पर ट्विंकल ने कहा, 'एक्स्ट्रा इंचेज।' आप इन बातों से अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्विंकल कितनी फनी बातें करती हैं। हाल ही में उनकी नई बुक की प्री बुक्रिंग भी शुरू हो गई है।

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Twinkle Khanna Koffee With Karan 5
      
Advertisment