टॉक शो 'काफी विद करण' के सीजन 6 में सैफ अली खान बेटी सारा खान के साथ नजर आएंगे. करण जौहर इस सीजन की दोबारा मेजबानी करते नजर आएंगे. इसका प्रीमियर 21 अक्टूबर को स्टार वर्ल्ड पर होगा. धरमा मूवीज के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैफ और सारा की जोड़ी की तस्वीर पोस्ट की गई.
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'पिता और बेटी की जोड़ी अपने स्टाइल से शो में नजर आएंगी और हां सारा 'काफी विद करण' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।'
वर्कफ़्रंट की बात करें तो, सारा अली खान 'केदारनाथ' से अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत करने जा रहे है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक्ट्रेस के अपोजिट है. फिल्म रिलीज़ से पहले विवादों में फंसी हुई है. 'केदारनाथ' की रिलीज़ डेट फ़िलहाल भी सामने नहीं आई है. इसके अलावा सारा रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा' में नज़र आएंगी. यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
(इनपुट- आईएएनएस)