/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/24/prabhas-63.jpg)
करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण में सेलेब्स का आना जाना लगा हुआ है. करण के इस पॉपुलर शो में पहुंच रहे स्टार्स लगातार अपनी लाइफ से जुड़ी मजेदार और सनसनीखेज बातें शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही करण के इस शो में गेस्ट बनकर बाहुबली अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबाती और एम एस राजामौली पहुंचे. ये पहली बार था जब तीनों की तिकड़ी किसी टॉक शो का हिस्सा बने थे. करण के इस शो में बाहुबली अभिनेता प्रभास ने अपने लव लाइफ से लेकर कई सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया.
रैपिड राउंड के दौरान करण ने प्रभास से पूछा कि वह सेक्स और खाना में से क्या पसंद करेंगे. इस सवाल का बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए प्रभास ने कहा कि मैं खाना ज्यादा पसंद करूंगा. इस दौरान राजामौली ने बताया कि प्रभास का हैदराबाद में एक फार्म हाउस भी है जिसमें खाने के कई डिशेज हैं.
Who do you think will get married first? #KoffeeWithKaran#KoffeeWithTeamBaahubalipic.twitter.com/MsyhulRu1c
— Star World (@StarWorldIndia) December 23, 2018
इस दौरान करण ने प्रभास से उनके और अनुष्का शेट्टी के अफेयर के किस्सों के बारे में सवाल पूछा. जिसके जवाब में प्रभास ने कहा कि अनुष्का और वो सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. हम करीब 8 साल से दोस्त हैं.
#Prabhas has his priorities straight! #KoffeeWithKaran#KoffeeWithTeamBaahubalipic.twitter.com/H3VAonSQDj
— Star World (@StarWorldIndia) December 23, 2018
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रभास ने कहा कि स्वीटी (अनुष्का) ने मेरी वाइफ, गर्लफ्रेंड और मां तक का रोल किया है. इसके बाद अफेयर का सवाल ही नहीं उठता है. प्रभास ने कहा कि अनुष्का शेट्टी के साथ वह बार-बार काम करना चाहते हैं. हालांकि, इसका उनके अफेयर की खबर से कोई लेना-देना नहीं है.