Koffee With Karan: खाना या सेक्स में किसे ज्यादा पसंद करेंगे प्रभास, जानिए 'बाहुबली' का जवाब

प्रभास जल्द ही फिल्म साहो में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखेंगी

प्रभास जल्द ही फिल्म साहो में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखेंगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Koffee With Karan: खाना या सेक्स में किसे ज्यादा पसंद करेंगे प्रभास, जानिए 'बाहुबली' का जवाब

करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण में सेलेब्स का आना जाना लगा हुआ है. करण के इस पॉपुलर शो में पहुंच रहे स्टार्स लगातार अपनी लाइफ से जुड़ी मजेदार और सनसनीखेज बातें शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही करण के इस शो में गेस्ट बनकर बाहुबली अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबाती और एम एस राजामौली पहुंचे. ये पहली बार था जब तीनों की तिकड़ी किसी टॉक शो का हिस्सा बने थे. करण के इस शो में बाहुबली अभिनेता प्रभास ने अपने लव लाइफ से लेकर कई सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया.

Advertisment

रैपिड राउंड के दौरान करण ने प्रभास से पूछा कि वह सेक्स और खाना में से क्या पसंद करेंगे. इस सवाल का बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए प्रभास ने कहा कि मैं खाना ज्यादा पसंद करूंगा. इस दौरान राजामौली ने बताया कि प्रभास का हैदराबाद में एक फार्म हाउस भी है जिसमें खाने के कई डिशेज हैं.

इस दौरान करण ने प्रभास से उनके और अनुष्का शेट्टी के अफेयर के किस्सों के बारे में सवाल पूछा. जिसके जवाब में प्रभास ने कहा कि अनुष्का और वो सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. हम करीब 8 साल से दोस्त हैं.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रभास ने कहा कि स्वीटी (अनुष्का) ने मेरी वाइफ, गर्लफ्रेंड और मां तक का रोल किया है. इसके बाद अफेयर का सवाल ही नहीं उठता है. प्रभास ने कहा कि अनुष्का शेट्टी के साथ वह बार-बार काम करना चाहते हैं. हालांकि, इसका उनके अफेयर की खबर से कोई लेना-देना नहीं है.

hindi news Bollywood News in Hindi bollywood news hindi Koffee with Karan Prbhas food and sex
      
Advertisment