Advertisment

Koffee With Karan 8: सनी और बॉबी में से कौन है धर्मेंद्र के चहेते? जवाब सुन भावुक हुए एक्टर

धर्मेंद्र ने अपने दोनो बेटों के लिए एक संदेश लिखा है, उन्होंने साथ ही ये भी बताया है कि वो अपने बेटे बॉबी से ज्यादा प्यार करते हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Koffee With Karan 8

Koffee With Karan 8( Photo Credit : social media)

Advertisment

करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) हमेशा की तरह इस बार भी खूब सुर्खियों बटोर रहा है. हाल ही में रणवीर दीपिका की चिट-चैट काफी चर्चा में रही है और उन्हें शो से बाहर निकलने के बाद काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. इस बीच अब देओल फैमिली कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में नजर आने वाली है. ये फेमिली अपने स्पेशल बॉन्ड के लिए जानी जाती है. वहीं एक बार फिर दिग्गज एक्टर और एक्टर सनी और बॉबी देओल के पिता धर्मेंद के मैसेज ने दोनों बेटों को इमोशनल कर दिया है. धर्मेंद्र ने दोनों के लिए एक मैसेज भेजा है, जिसे सुन दोनों बेटे इमोशनल हो गए हैं. 

'बाप के सामने भीगी बिली बन जाता है बेटा'

शो में उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) से एक संदेश मिलता है. उन्होंने कहा, “हर बच्चा कैसे भी हो, बाप के सामने भीगी बिली बन जाता है और बाप से दूर होते ही शेर बन जाता है. सनी के अंदर एक बच्चा है जो समझदार हो गया है और उसे समझदार होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, 'बॉबी सबसे लाडला है, हमेशा छोटा बच्चा जो है इसलिए उसको ज्यादा ही प्यार करते हैं. पर बॉबी कहते हैं कि आप सनी से ज्यादा प्यार करते हैं मुझसे नहीं.'' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे तुम पर गर्व है मेरे बेटों.' इस मैसेज ने सनी और बॉबी दोनों को काफी इमोशनल कर दिया.

ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut: भतीजे को दुलार करती दिखीं कंगना रनौत, मम्मी-पापा के लिए भी लिखा स्पेशल पोस्ट

सलमान खान के साथ रेस 3 में दिखाई देंगें बॉबी

आगामी एपिसोड में, बॉबी सलमान खान के साथ अपने समीकरण के बारे में बात करते हैं, जिनके साथ उन्होंने 'रेस 3' में काम किया था. उन्होंने कहा, "सलमान ने मुझसे कहा, 'देख जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था, मैं तेरे भाई के पीछे पड़ गया था, मैं आगे बढ़ गया, मैं संजय दत्त के पीठ पर चढ़ गया, मैं आगे बढ़ गया'. ' वर्कवाइज, बॉबी अगली बार रणबीर कपूर अभिनीत संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल में दिखाई देंगे. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दूसरी ओर, सनी गदर 2 की भारी सफलता का आनंद ले रहे हैं. पिछले एपिसोड की अगर बात करें तो पिछले एपिसोड में दीपिका ने डेटिंग को लेकर एक बयान दिया था जिस वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो गई थीं. 

Source : News Nation Bureau

Bobby Deol and Sunny Deol Sunny Deol Son Karan Deol Koffee With Karan Deepika Padukone Entertainment News in Hindi karan-johar Bobby Deol show Koffee With Karan season 7 Dharmendra Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment