Advertisment

Koffee With Karan: बेटी के लिए आलिया-रणबीर में होता है झगड़ा, करीना बोलीं- दूसरा कर लो

एपिसोड में न्यू मॉमी आलिया भट्ट ने बेटी राहा के बारे काफी बातें बताई. उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी को लेकर गर्व महसूस करती हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Alia Bhatt Kareena kapoor

Alia Bhatt Kareena kapoor( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Alia Bhatt Daughter Raha: आलिया भट्ट करण जौहर के चैट शो (Koffee With Karan 8) में काफी खुलासे कर बैठी हैं. एक्ट्रेस शो में दीवा करीना कपूर (kareena Kapoor) के साथ शामिल हुई थीं. शो के दौरान हमें पता चला कि रिश्ते में करीना और आलिया एक-दूसरे की ननद-भाभी लगती हैं. क्योंकि रणबीर कपूर, करीना कपूर के भाई हैं. ऐसे में आलिया, करीना की भाभी हुईं. इन सब मजेदार खुलासों के बीच बेबे और डिंपल गर्ल आलिया ने काफी दिलचस्प खुलासे किए. शो में  आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) को लेकर काफी बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर जबसे पिता बने हैं वो बेटी के साथ टाइम बिताने के लिए परेशान रहते हैं. बातचीत के दौरान आलिया ने बताया कि रणबीर कपूर घर पर अपनी छोटी बेटी के साथ कैसे समय बिताते हैं. 

बेटी राहा के साथ रणबीर की है खास बॉन्डिंग

'कॉफी विद करण 8'के चौथे एपिसोड में न्यू मॉमी आलिया भट्ट ने बेटी राहा के बारे काफी बातें बताई. उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी को लेकर गर्व महसूस करती हैं. हालांकि, वो अभी दुनिया के सामने उसको नहीं लाना चाहते हैं. ये बच्चे की प्राइवेसी को लेकर है. आलिया ने बातों-बातों में साझा किया कि जैसे ही कोई उसके बारे में पूछता है, वह अपना फोन निकालती हैं और उन्हें राहा की तस्वीरें दिखाना शुरू कर देती हैं. रणबीर भी बेटी को लेकर काफी खुश और जुनूनी हैं. 

बेटी के लिए लड़ते हैं रणबीर-आलिया

आलिया कहती हैं, रणबीर कपूर राहा के लिए काफी जुनूनी हैं. वो उसके लिए पागल रहता है. उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी वह बस उसे घूरता रहता है, उसे परेशान करता है, उसके साथ गेम खेलता है. रणबीर बच्चे को डकार दिलवाने में एक्सपर्ट है. वो उसे फीडिंग नहीं करवाता लेकिन वो अपनी बेटी की हर एक्टिविटी में शामिल होना चाहता है. घर पर, मेरे और रणबीर के बीच बेटी राहा के लिए झगड़े होते हैं. हमारे बीच वॉर रहता है उसे गोद में लेने के लिए. तभी करीना मजाकिया अंदाज में सलाह देती हैं, आलिया तुमको एक और बच्चा पैदा करना चाहिए ताकि दोनों के पास एक-एक बच्चा रहे गोद में, फिर झगड़ा नहीं होगा."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

आलिया बताती हैं कि अभी हम राहा को लोगों को पहचानना सिखा रहे हैं, हम उससे पूछते रहते हैं, पापा कहां, मॉम कहां, तो वो हमारी तरफ उंगली से इशारा करके बताती है. हालांकि, मुझे ये सब देखकर बुरा लगता है क्योंकि सभी लोग पूरा दिन उससे यही सब करवा रहे होते हैं.

Source : News Nation Bureau

रणबीर कपूर Koffee With Karan 8 Koffee With Karan Koffee With Karan Season 8 Raha Kapoor बिग बॉस 8 कॉफी विद करण karan-johar Alia Bhatt Daughter Alia Bhatt Ranbir Kapoor करीना कपूर करण जौहर
Advertisment
Advertisment
Advertisment