/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/14-karan.jpg)
फिल्म निर्देशक करण जौहर
'इंटरनेशनल कॉफी डे' के मौके पर रविवार को फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अपने प्रशंसकों को अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन के टीजर के साथ टीज किया।
करण ने ट्विटर के जरिए कॉफी मग पकड़े हुए एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'इंटरनेशनल कॉफी डे' मैंने शायद स्पेलिंग बदल दी है लेकिन इसके लिए प्यार कायम है सीजन-6।'
कारण का चैट शो 'कॉफी विद करण' काफी लोकप्रिय है, जिसमें मशहूर फिल्मी हस्तियां शामिल होते रहे हैं।
#InternationalCoffeeDay....i may have changed the spelling ...but the love for it remains.....season 6 anyone? 😉😉😉😉😉😉 pic.twitter.com/yulWovyd0K
— Karan Johar (@karanjohar) October 1, 2017
पिछले सीजन में कंगना रनौत वाला एपिसोड काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने करण को परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था, उनकी इस टिप्पणी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बहस पैदा कर दी थी।
यह भी पढ़ें : मॉस्को में बोलीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी- रूसी लोग हैं मेरे दीवाने
Source : IANS