/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/11/siddhant-veer-suryavanshi-52.jpg)
जानें इंडस्ट्री में आने पर Siddhant को क्यूं बदलना पड़ा था अपना नाम( Photo Credit : Social Media)
टीवी जगत के लिए आज एक बहुत मुश्किलों भरा दिन है. क्योंकी आज टीवी इंडस्ट्री के जानें -मानें एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है. बता दें कि, एक्टर की 46 साल की कम उर्म में हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है. जिम में वर्क आउट करते दौरान उनको हार्ट अटैक आया और वह दुनिया से चल बसे. उनके जानें पर उनके कई सारे फैंस दुखी हैं और उनकी आत्मां की शांती की प्रार्थना भी कर रहे हैं. एक्टर जय भानुशाली ने भी अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक्टर को RIP कहा. सिद्धांत इतनी कम उर्म में भले ही गए हों लेकिन उनकी जिंदगी का सफर काफी दिलचस्प रहा है. तो चलिए जानते हैं सिद्धांत की लाइफ के कुछ अनकहे किस्से.
शो 'कसौटी जिंदगी की' से मिला था फेम
एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की कम उर्म में की थी. वह एक एक्टर के साथ-साथ एक मॉडल भी थे. पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. जिसके बाद एक्टर ने और भी कई सारे हिट सीरियल दिए.
एक्टर को बदलना पड़ा था अपना नाम
आपको बता दें कि, टीवी इंडस्ट्री में आने के बाद सिद्धांत ने अपना नाम बदला था. उनका पैदाइशी नाम था आनंद सूर्यवंशी जिसको बदलकर उन्होंने अपना नाम सिद्धांत वीर सूर्यवंशी रखा था. हालांकि इसके पीछे के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
मुंबई था एक्टर का जन्मस्थान
दरअसल,सिद्धांत का जन्म 15 दिसंबर 1975 के दिन मुंबई में हुआ था. साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं से पूरी की थी.
परिवार में इतने लोग थे
आपको बता दें कि, एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने दो शादियां की थी और उनकी दूसरी पत्नी का नाम एलेसिया राउत है और दोनों ने साल 2017 में शादी की थी. साथ ही एक्टर की उनकी पहली शादी से एक बेटी भी है जिसका नाम डीजा है . इसके अलावा सिद्धांत का एक बेटा भी है.
Source : News Nation Bureau