Advertisment

क्या तलाक ले रहे हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, जानें पूरा सच

निक का परिवार शादी को समाप्त करने के लिए कह रहा है क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा था कि प्रियंका एक परिपक्व महिला है,

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
क्या तलाक ले रहे हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, जानें पूरा सच

निक-प्रियंका

Advertisment

करीब 6 महीनों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल शादी के बंधन बंधे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीरें अक्सर मीडिया में छाई रहती है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबर है निक-प्रियंका एक दूसरे के साथ खुश नहीं हैं और दंपति तलाक के लिए आगे बढ़ चुका है. जी हां, इस खबर की पुष्टि एक पत्रिका ने की है.

गॉसिप डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ओके मैगजीन का कहना है कि 36 वर्षीय अभिनेत्री और 26 वर्षीय गायक बहुत तेजी से एक-दूसरे के प्यार में डूबे थे लेकिन अब उन्होंने वास्तव में एक दूसरे को जानना शुरू कर दिया है.

एक सूत्र ने कहा, "वह हर चीज काम, पार्टी, साथ वक्त बिताने को लेकर झगड़ते हैं. कुल मिलाकर बात ये है कि निक और प्रियंका जल्दी चीजों में पड़ गए और अब वह उसकी कीमत चुका रहे हैं. उनकी शादी एक डोर के सहारे लटकी हुई है."

"निक को लगता था कि अभिनेत्री शादी के बाद शांत और सहज हो जाएंगी." सूत्र के मुताबिक, "लेकिन हाल ही में निक उनपर बंदिशें लगाते दिखाई दिए. वह जल्दी गुस्सा भी हो जाती हैं, जिसके बारे में निक नहीं जानते थे."

View this post on Instagram

To live for days like this. ❤️ @nickjonas #boatlife

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

सूत्र का कहना है कि निक का परिवार शादी को समाप्त करने के लिए कह रहा है क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा था कि प्रियंका एक परिपक्व महिला है, जो घर बसाने और बच्चे पैदा करने के लिए तैयार थीं लेकिन उन्हें अब लगता है कि वह पार्टी करने वाली एक लड़की है, जो ऐसे बर्ताव करती है जैसे वह 21 साल की हो.

मैगजीन के अनुसार अगर निक और प्रियंका का तलाक होता है तो एक बड़ा संपत्ति विवाद भी खड़ा हो सकता है और दोनों ने इतनी जल्दबाजी में शादी की है कि उस बीच में उनके बीच संपत्ति के अधिकार से संबंधित अमेरिकी कानून पर हस्ताक्षर भी नहीं किए हैं.

बता दें कि प्रियंका और निक ने पिछले साल दिसंबर में भारत में शादी की थी. जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू एवं ईसाई रीति से विवाह संपन्न हुआ था. दोनों की इस शादी में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो प्रियंका 'द स्काई इज पिंक' से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं. जिसे सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं. देसी गर्ल प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम हैं. इसके अलावा प्रियंका, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' में भी नजर आ सकती हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Priyanka Chopra nick-priyanka divorce nick jonas divorce news Truth
Advertisment
Advertisment
Advertisment