16 साल बाद गौरांग दोषी के साथ काम करेंगे Amitabh Bachchan, जानें फिल्‍म का नाम

महानायक Amitabh Bachchan व फिल्म निर्माता गौरांग दोषी एक नई फिल्म 'हैप्पी एनीवर्सरी' में साथ काम करेंगे.

महानायक Amitabh Bachchan व फिल्म निर्माता गौरांग दोषी एक नई फिल्म 'हैप्पी एनीवर्सरी' में साथ काम करेंगे.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
16 साल बाद गौरांग दोषी के साथ काम करेंगे Amitabh Bachchan, जानें फिल्‍म का नाम

Amitabh Bachchan (फाइल फोटो)

महानायक Amitabh Bachchan व फिल्म निर्माता गौरांग दोषी एक नई फिल्म 'हैप्पी एनीवर्सरी' में साथ काम करेंगे. दोनों 2002 में रिलीज हुई 'आंखें' के बाद पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि फिल्म को लेखक से निर्देशक बने नीरज पाठक निर्देशित करेंगे.

Advertisment

खुश हैं दोषी
दोषी इस फिल्म से अपनी वापसी कर रह रहे हैं और वह खुद को बिग बी के साथ दूसरी बार काम करने का अवसर मिलने के लिए भाग्यशाली मानते हैं. दोषी ने कहा, "उनकी प्रतिभा व प्रदर्शन बेजोड़ रहा है और उन्हें हमेशा समीक्षकों से काफी प्रशंसा मिली है. उनके लिए उपलब्धि सिर्फ सफलता की कसौटी नहीं रही है, बल्कि वह बहुतों के लिए अपनी धुन व दृढ़ता को लेकर उदाहरण रहे हैं."

अच्‍छी है जोड़ी
दोषी ने कहा, "निर्देशक को जहाज का कप्तान कहा जाता है और नीरज पाठक उत्कृष्टता व प्रतिभा से परिपूर्ण हैं." फिल्म के लिए दो गानों की रिकॉर्डिग हो चुकी है, जिसमें एक सोनू निगम व एक सिद्धांत माधव ने गाया है.

Source : IANS

Amitabh Bachchan film Movie filmmaker Gaurang Doshi Happy Anniversary
Advertisment