Advertisment

Sonal Chauhan Birthday: कहां खो गई जन्नत गर्ल सोनल चौहान? जानिए कैसे गुजार रहे एक्ट्रेस दिन...

Sonal Chauhan Birthday: सोनल चौहान जिन्हें इमरान हाशमी के साथ फिल्म जनत में देखा गया था. आज 16 मई को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...    

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Sonal Chauhan Birthday

Sonal Chauhan Birthday ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्मों से की और रातों-रात इंडस्ट्री का चमकता सितारा बन गईं, लेकिन कुछ ही समय में ये चमक फीकी पड़ गई, और ये एक्ट्रेस अर्स स फर्स पर आ गई. इन्ही सितारों में से एक हैं सोनल चौहान जिन्हें इमरान हाशमी के साथ फिल्म जनत में देखा गया था. आज 16 मई को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

दिल्ली की रहने वाली हैं सोनम चौहान   

सोनम चौहान का जन्म 16 मई 1987 को दिल्ली के एक राजपूत परिवार में हुआ था। सोनल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से दर्शनशास्त्र में स्नातक किया. ग्रेजुएशन के बाद, अभिनेत्री ने 2005 में मलेशिया के सारावाक में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता, सोनल ऐसा खिताब पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं. सोनल चौहान एफएचएम के कवर पेज पर भी नजर आईं, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

इमरान हाशमी के साथ दिखीं थी सोनल चौहान

सोनल चौहान इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म जनत में नजर आई थीं, उन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया था. फिल्म से एक्ट्रेस काफी मशहूर भी हुईं, लेकिन फिर समय के साथ लुप्त हो गईं. आज सोनल चौहान बॉलीवुड से दूर हैं. आपको बता दें, एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में काफी काम किया हैं. वह आज भी साउथ सिनेमा की फिल्में कर रही हैं, जबकि हिंदी सिनेमा की किसी फिल्म में उनके आने का जिक्र तक नहीं है.

फिल्म जन्नत से फेमस हुईं सोनल चौहान

सोनल चौहान ने साल 2008 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत में काम किया था,इस फिल्म से उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई. इमरान के साथ सोनम चौहान को काफी पसंद किया गया था, उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद उन्हें शायद ही किसी हिंदी फिल्म में देखा गया हो जिसमें एक्ट्रेस ने उस स्तर की प्रसिद्धि हासिल की हो. 

Source : News Nation Bureau

Sonal Chauha south films Sonal Chauha films Sonal Chauhan careers Sonal Chauhan on her Birthday Sonal Chauhan Birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment