/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/25/jugal-16.jpg)
Jugal Hansraj ( Photo Credit : FILE PHOTO)
बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज 90s के हिन्दी फिल्म जगत के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. जुगल हंसराज ने भले ही बॉलीवुड में ज्यादा बड़ी फिल्में नहीं की हों लेकिन उनका लुक हर किसी को याद होगा. आज उनके जन्मदिन पर जानिए उनके अभिनय से एक कदम पीछे लेने की कहानी. अपनी असफलताओं के बाद जुगल हंसराज को पता चला कि फिल्म इंडस्ट्री में रहना मुश्किल है और अगर कोई इस दुनिया में एन्ट्री कर रहा है, तो उसे इसकी रियलिटी को एक्सेप्ट करना होगा.
चाइल्ड एक्टर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले जुगल हंसराज ने मासूम और कर्मा जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई. अभिनय के अलावा जुगल ने फिल्मों का डायरेक्शन और राइटिंग भी की है. हालांकि, 51 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया है कि जब उनकी फिल्में बंद हो गईं तो उन्हें काफी क्रिटिस्ज्म का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी आंखों में आंसू आ गए.
एक इंटरव्यू में एक्टर को याद आया कि उन्हें 'जिंक्स' करार दिया गया था और लोग फिल्म इवेंट्स में उनका मजाक उड़ाते थे. एक्टर कहा कि- मुझे विभिन्न नामों से बुलाया गया और मनहूस भी कहा गया. इसके अलावा, कई फ़िल्में जिनपर काम भी शुरू नहीं हुआ. लोगों ने मेरा मज़ाक उड़ाया. अभिनेता ने बताया, ओह, अब समय आ गया है कि जुगल अपनी फिल्मों के महूरत में शामिल हों, मेरे लिए ऐसे कमेंट किए जाते थे.
मोहब्बतें अभिनेता ने खुलासा किया कि यह उनके लिए एक बहुत कठिन समय था जब उनके द्वारा साइन की गई फिल्में बार-बार बंद हो रही थीं. इस सिचुएशन ने उन्हें रुला दिया. आगे अभिनेता ने कहा- जब मुझे यह कहते हुए फोन आते थे कि जिस फिल्म पर मैंने साइन किया था और जिसे जल्द ही शुरू करना था, वह अब नहीं हो रही है, तो मैं बस 'थैंक्स' बोलता और फोन रख देता था.
मोहब्बतें अभिनेता ने खुलासा किया कि यह उनके लिए एक बहुत कठिन समय था जब उनके द्वारा साइन की गई फिल्में बार-बार बंद हो रही थीं. इस सिचुएशन ने उन्हें रुला दिया. आगे अभिनेता ने कहा- जब मुझे यह कहते हुए फोन आते थे कि जिस फिल्म पर मैंने साइन किया था और जिसे जल्द ही शुरू करना था, वह अब नहीं हो रही है, तो मैं बस 'थैंक्स' बोलता और फोन रख देता था.
बता दें, फिल्म पापा कहते हैं की रिलीज के बाद एक्टर को ढेरों ऑफर मिले. उनकी झोली में 35-40 फिल्में थीं. लेकिन वो फिल्में कभी बन ही नहीं पाईं. बात शूटिंग तक भी पहुंची लेकिन एक कॉल आया और एक्टर को फिल्म के लिए मना कर दिया गया. इसके बाद से लोग जंगल को मनहूस कहना शुरू कर दिये.
इन सबके बावजूद एक्टर ने हिम्मत नहीं हारी और अपना एक्टिंग करियर जारी रखा. आज एक्टर का 51वां जन्मदिन है. आज जुगल फिल्मों से लेकर कई वेब सीरीज तक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मिसमैच्ड से ओटीटी पर डेब्यू किया था.
Source : News Nation Bureau