शादी के बिना ही प्रेग्नेंट हुईं कल्कि, जानिए कैसा था परिवार का रिएक्शन

करीना के इस सवाल का जवाब देते हुए कल्कि ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो खुद ही शॉक्ड रह गईँ

करीना के इस सवाल का जवाब देते हुए कल्कि ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो खुद ही शॉक्ड रह गईँ

author-image
Ravindra Singh
New Update
शादी के बिना ही प्रेग्नेंट हुईं कल्कि, जानिए कैसा था परिवार का रिएक्शन

कल्कि कोचलिन( Photo Credit : फाइल)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन बहुत जल्द ही मां बनने वाली हैं. आपको बता दें कि यह संतान उनके ब्वॉयफ्रैंड गाय हर्शबर्ग के से होगी. हाल के दिनों में जब कल्कि कोचलिन करीना कपूर के रेडियो शो व्हाट वूमेन वांट सीजन 2 पर पहुंचीं तब उन्होंने अपने परिवार के रिएक्शन के बारे में बताया जब उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. इस शो में करीना कपूर ने कल्कि से उनकी निजी जिंदगी के बारे में और उनके परिवार के बारे में बातचीत की.

Advertisment

जब शो के दौरान करीना ने कल्कि से शादी किए बिना ही उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे समाज में बिना शादी के प्रेग्नेंसी बहुत बड़ी बात होती है. करीना ने अगला सवाल कल्कि से पूछा कि आपका परिवार भारत का ही है, तो जब उन्हें इसके बारे में पता चला तब उनका इस बात को लेकर क्या रिएक्शन था? करीना के इस सवाल का जवाब देते हुए कल्कि ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो खुद ही शॉक्ड रह गईँ, उन्हें खुद कुछ दिनों तक समझ नहीं आया था कि क्या हुआ है. जबकि उनके ब्वॉयफ्रैंड गाय हर्शबर्ग काफी इस बात को लेकर काफी खुश थे.

यह भी देखें-Controversy: हुस्न के जाल में फंसे सफेदपोश, हनीट्रैप का शिकंजा, देखें कैसे हुआ इस काले कारनामे का पर्दाफाश?

इसके बाद कल्कि ने आगे बताया कि, 'मैंने पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद दोबारा प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया था. मैंने अपने पार्टनर गाय हर्शबर्ग को बताया तो वो खुश हो गए. लेकिन मुझे थोड़ा टाइम लगा. मैंने 2-3 दिन का समय लेकर इस बारे में सोचा और फिर मैं ठीक हो गई. क्योंकि हमने इतनी जल्दी बच्चे के बारे में सोचा नहीं था. बाद में हमने इस प्रेग्नेंसी के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.'

यह भी पढ़ें-शाहीन बाग के CAA प्रदर्शनकारियों को मिला नजीब जंग का साथ, कहा - बदला जाए कानून

ऐसा था कल्कि के परिवार का रिएक्शन
कल्कि ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने परिवार वालों से इस बात के बारे में बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं तो उनके परिवार वालों ने किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दिखाई उनके परिवार को इस बात से कोई दिक्कत नहीं थी कि वो बिना शादी किए ही प्रेग्नेंट हो गईं. अपने परिवार के रिएक्शन बारे में बताया कि दोनों ही परिवारों को कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि हम दोनों के परिवार पारंपरिक नहीं हैं... वे लोग शादी को लेकर या और चीजों में ज्यादा परंपरागत तरीके से नहीं सोचते हैं. मेरी मां ने मुझे कहा था कि देखो तुम अगली बार शादी करना तो ध्यान रखना कि वो जिंदगीभर चले. क्योंकि मेरा पहले एक बार तलाक हो चुका है.'

Kareena Kapoor What women wants show Guy Hershberg Bollywood Actress Kalki Koechlin director anurag kashyap
Advertisment