Birthday Anniversary : Irrfan Khan की दोस्ती के सामने बिजली का करंट भी पड़ गया बौना, दोस्त की बचाई जान

इरफान खान, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी. साल 2020 में उनका निधन हो गया, जिसने उनके तमाम चाहनेवालों को दुखी कर दिया.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
irrfan khan

Irrfan Khan birth anniversary( Photo Credit : Social Media)

Irrfan Khan friendship : इरफान खान, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी. साल 2020 में उनका निधन हो गया, जिसने उनके तमाम चाहनेवालों को दुखी कर दिया. लेकिन एक्टर अपनी फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं और आगे भी रहेंगे. इरफान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने मंझे हुए कलाकार थे, असल जिंदगी में भी वो उतने ही सुलझे हुए थे. उनके जीवन में एक ऐसा पल भी आया था, जब वो दोस्ती के लिए अपनी जान मुश्किल में डालने से भी पीछे नहीं हटे थे और खतरा मोल लेकर अपने दोस्त की जान बचाई थी. आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड FWICE को गुजरा नागवार, सरकार से मांगी मदद

ये बात है इरफान और उनके लंगोटिया यार हैदर अली जैदी की. जो फिलहाल भरतपुर जिले में आम जनता की सेवा के लिए तैनात आईपीएस अफसर हैं. दोनों पड़ोसी थे, दोनों से स्कूल से लेकर कॉलेज तक साथ पढ़ाई की. कॉलेज में पढ़ते हुए एक दिन वे दोनों वापस घर आ रहे थे. जिस बीच इरफान के दोस्त जैदी को बिजली का करंट लग गया. वो तड़पने लगे. वहां से गुजर रहे लोगों से कोई मदद न मिलने पर इरफान ने खुद अपने दोस्त को करंट से छुड़ाया, तब जाकर उनके दोस्त की जान बच सकी. ये किस्सा खुद जैदी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था. 

यह भी पढ़ें- 'Yes Boss' में Aditya Pancholi ने निभाया जो किरदार, वो था उनके असल भविष्य का आईना

आपको बता दें कि एक्टर आखिरी बार साल 2020 में आयी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई दिए थे. जिसमें उन्होंने हमेशा की तरह बेहतरीन एक्टिंग की, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी. अब एक्टर इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में उन्हें उनकी फिल्मों के जरिए याद किया जा सकता है. वहीं, अब उनके बेटे बाबिल खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. बीते 01 दिसम्बर को उनकी फिल्म 'कला' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. जिसे लोगों ने काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स दिया है. इस फिल्म का गाना इस समय सोशल मीडिया पर अभी भी ट्रेंड कर रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • इरफान खान की है आज बर्थ एनिवर्सरी
  • एक्टर ने दोस्त के लिए खतरे में डाली थी अपनी जान
  • फिर जाकर बची लंगोटिया यार की जिंदगी
Irrfan Khan Birthday Special Irrfan Khan Irrfan Khan Birthday Irrfan Khan friendship
      
Advertisment