Ajay Devgn के इन गुप्त बंगलों में होता है ये काम, जानकर पकड़ लेंगे सिर

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है. आज एक्टर का जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम आपको उनकी अकूत संपत्ति के बारे में बताने वाले हैं. जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
ajay devgan

इतनी है अजय देवगन की संपत्ति( Photo Credit : Social Media)

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है. उन्होंने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई हैं. आज एक्टर का जन्मदिन (Ajay Devgn Birthday) है. इस खास मौके पर हम उनके बॉलीवुड करियर या फिल्मों के बारे में बात नहीं करेंगे, बल्कि उनकी संपत्ति (Ajay Devgn Property) के बारे में बात करेंगे. उन्होंने अपनी मेहनत से शोहरत के साथ-साथ अकूत की दौलत भी कमाई है. जिस बारे में जानकर शायद आपके होश उड़ जाएं. 

Advertisment

एक्टर अजय (Ajay Devgn Behaviour) के व्यवहार से तो हर कोई वाकिफ है, जो फिल्मों में भले कभी एंग्री तो कभी चुलबुले दिखाई पड़ते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी शांत और सरल स्वभाव के हैं. आपको बता दें कि उनकी लाइफ काफी ज्यादा लग्जीरियस है. अजय लग्जरी लाइफ जीने के साथ-साथ शिवभक्ति में भी लीन रहते हैं. उन्होंने अपने मुंबई के जुहू में स्थित बंगले का नाम भी 'शिवभक्ति' रखा है. जिसमें चार बेडरूम होने के साथ-साथ स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर, स्पोर्ट्स रूम, लाइब्रेरी, जिम जैसी कई सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं. जानकारी के मुताबिक, उनके इस बंगले की कीमत 30 करोड़ रुपये है. वहीं बीते दिनों उन्होंने मुंबई में एक और बंगला खरीदा है. 

इसके अलावा अमेरिका के पार्कलेन में भी अजय और काजोल (Ajay and Kajol Luxurious Life) का एक शानदार बंगला है. जिसमें कई लग्जीरियस सुविधाएं मौजूद हैं. उनके इस बंगले की कीमत 55 करोड़ रुपये है. अजय न केवल इतनी कीमती प्रॉपर्टी के मालिक हैं. बल्कि उन्हें लग्जीरियस कारों का भी शौक है. बीते दिनों एक्टर ने मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे खरीदी थी, जिसके बाद वो इस कार को खरीदने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं. इसके अलावा उनके पास कई और बेहतरीन गाड़ियां भी हैं. अजय के पास 6 सीटर जेट भी है, जिसकी कीमत 84 करोड़ रुपये है. बता दें कि अजय (Ajay Devgn Net Worth) की नेट वर्थ 275 करोड़ रुपये है. 

वहीं, बात करें अजय (Ajay Devgn Upcoming Movies) के वर्कफ्रंट की तो एक्टर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'गोबर', 'रनवे 34', 'मैदान', 'थैंक गॉड', 'चाणक्य', 'कैथी', 'दृष्यम 2', 'भोला', 'सिंघम 3' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. फैंस अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं. 

Ajay Devgn photos ajay devgn birthday special अजय देवगन बर्थडे Happy birthday ajay devgn Ajay Devgn net worth Ajay Devgn property Ajay Devgan Birthday
      
Advertisment