Advertisment

सिंगर KK की बेटी Taamara ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'आपका हाथ थामना मिस करती हूं'

केके (KK) की बेटी तमारा ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में केके की बेटी ने अपने दिल की बातों को शब्दों में पिरोया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Singer KK Daughter taamara

सिंगर KK की बेटी Taamara ने लिखा इमोशनल पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @taamara.k24 Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) ने सभी को हिलाकर रख दिया था. सिंगर के परिवार पर क्या बीत रही होगी इस बात का तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. केके की बेटी तमारा ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में केके की बेटी ने अपने दिल की बातों को शब्दों में पिरोया है. तमारा का ये भावुक पोस्ट पढ़कर हर किसी की आंख एक बार फिर नम हो गई है.

यह भी पढ़ें: फिल्म 'Shamshera' से Ranbir Kapoor का पोस्टर रिलीज, आलिया बोलीं- हॉट..

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taamara (@taamara.k24)

तमारा ने पिता को याद करते हुए लिखा, 'मैं आपको खोने का दर्द 100 बार सह लूंगी, अगर मुझे आप मेरे पिता के रूप में एक सेकंड के लिए भी और मिल पाए. आपके बिना जीवन अंधेरा है पापा.. आप सबसे प्यारे पिता थे, जो घर आते और हमें गले लगाते थे. मुझे आपकी याद आती है, मुझे आपकी साथ खाने की याद आती है, मुझे हमारी मुस्कान याद आती है. किचन में हमारा सेक्रेटली स्नैक खाना मिस करती हूं. मुझे आपको अपने म्यूजिक और वॉइस नोट के आइडिया दिखाना याद आता है. मैं आपका रिएक्शन मिस करती हूं. आपका हाथ थामना मिस करती हूं. आपने हमें इतना सुरक्षित, खुश, प्यार और भाग्यशाली महसूस कराया. आप इस दुनिया की जरूरत थे और अब जब आप चले गए हैं, तो इसमें से कुछ भी सच नहीं लगता है.'

तमारा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'आपका प्यार हमारी ताकत है. मैं, नकुल और मां रोज आपको गर्व महसूस करवाने के लिए काम करते रहेंगे. इस ब्रह्मांड के सबसे बेस्ट में से बेस्ट डैड को हैप्पी फादर्स डे. मुझे पता है आप हमारे साथ हैं.'

HIGHLIGHTS

  • 54 साल के सिंगर केके का निधन 31 मई 2022 को हुआ था
  • केके की तबीयत एक कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ गई थी
  • केके ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं
Singer KK daughter KK daughter taamara post KK daughter taamara singer kk
Advertisment
Advertisment
Advertisment