केजो ने कॉफी विद करण में शाहिद को बताया करीना का पूर्व पति

केजो ने कॉफी विद करण में शाहिद को बताया करीना का पूर्व पति

केजो ने कॉफी विद करण में शाहिद को बताया करीना का पूर्व पति

author-image
IANS
New Update
KJo call

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपने लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण के एपिसोड में कुछ ऐसा कह गए जो वो नहीं कहना चाहते थे।

Advertisment

एपिसोड के दौरान, केजो ने करीना कपूर खान से एक सवाल पूछा और उसी समय उनकी जुबान फिसल गई। इसे एपिसोड में रखा गया है।

केजो ने करीना से पूछा, बेबो, आप इस शो में कई बार आ चुकी हैं। आप अपने जीवन के विभिन्न चरणों में आई हैं। अपने पति, अपने पूर्व पति के साथ..

इससे पहले कि वह बाकी वाक्य कह पाते, करण ने खुद को रोक लिया लेकिन मुंह से शब्द निकल चुके थे। और ये सुनकर करीना हैरान रह गई।

आमिर खान, जो करीना के साथ शो में मेहमान बन कर आये थे, वह करण की जुबान के फिसल जाने से काफी खुश लग रहे थे।

अपनी गलती को सुधारते हुए करण ने जारी रखा, पूर्व पति नहीं, क्षमा करें। वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ यहां आ चुकी हैं। मैंने आपको इन सभी चरणों में देखा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment